जिला बांदा ब्लाक बड़ोखर खुर्द गांव बड़ोखर यहा के लोगो का आरोप है कि 3 साल पहले जनता कनेक्शन लोगो के नाम हुए थे जब से कनेक्शन कीन गये हैं तब से बत्ती नहीं चालू की गई है और बिल बराबर भेजा जा रहा है अब लोगन का कहना है कि अगर जनता कनेक्शन हुए हैं तो गरीब लोगों को लाभ क्यों नहीं दिया जा रहा है और बिल बराबर भेजा जा रहा है अगर बत्ती नहीं आएगी तो बिल किस बात का लोग कनेक्शन करा लिए हैं जब लोगन का लाभ नहीं मिल पा रहा है
बाँदा: चार सालों से लोगों के घरो में मीटर तो लगे पर बिजली सप्लाई नहीं
पिछला लेख