15 नवम्बर 2018, ज़िला चित्रकूट, hindi news
चित्रकूट ज़िले के सेमरिया चरणदासी गॉंव के लोगों का आरोप है कि उन्हें अब तक बिजली जैसी सुविधा प्राप्त नहीं कराई गई है। लोगों का कहना है कि बिजली न होने की वजह से उन्हें कई परेशानियाँ हो रही हैं। जैसे की बच्चों को पढाई-लिखाई करने में काफी दिक्कत आती है। शादी जैसे मौके पर भी लोगों को कर्ज़ा मांगकर बिजली को बाहर से लाना पड़ता है। लोगों का ये भी कहना है कि केवल बिजली नहीं और भी कई सुविधायों की व्यवस्था लोगों को प्रदान नहीं की गई है। बिजली न होने की वजह से गॉंव के बच्चे गर्मी से बीमार भी पड़ जाते हैं।