रबी की फसल बोने में किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उनको समय पर खाद बीज और पानी नहीं मिल पा रहा है। खाद के लिए किसानों को सहकारी समितियों के सैंकड़ों बार चक्कर लगाना पड़ रहा है। भूखे-प्यासे किसान सुबह से लाइन में लग जाते हैं लेकिन उनको यह कहकर लौटा दिया जाता है कि खाद नहीं है। दूसरी तरफ नहरों की सफाई भी नहीं हुईं है जिस वजह से किसान अपने खेतों में पलेवा भी नहीं कर पा रहे हैं।
ये भी देखें – छतरपुर : खाद की लाइन में खड़े किसान की गयी जान, खाद न मिलने से था टेंशन में
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’