ब्लॉक चोलापुर के परानापट्टी गांव में पानी निकासी की सुविधा न होने की वजह से लोग गड्ढा खोदकर पानी इकठ्ठा कर रहे हैं।
जिला वाराणसी के ब्लॉक चोलापुर के परानापट्टी गांव में पानी निकासी की जगह नहीं है जिससे जगह-जगह पानी का जमावड़ा बना हुआ है। हैंडपंप के सामने गड्ढा खोदकर लोग पानी जमा कर रहे हैं। पानी जमा होने से मच्छरों की पैदावार बढ़ रही है और लोग बीमार पड़ रहे हैं।
ये भी देखें – महोबा: नाली के अंदर महीनों से जमा कूड़ा, लोगों के लिए बना परेशानी का सबब
जानिये पानी निकासी को लेकर लोगों की समस्याएं
लोगों के अनुसार परानापट्टी गाँव की आबादी लगभग 5000 है पूरी आबादी में यही समस्या बनी हुई है। लेकिन प्रधान द्वारा अभी तक पानी के निकास की व्यवस्था नहीं की गई है। हर व्यक्ति ने अपने घर का पानी गड्ढा खोदकर जमा कर रखा हैयह समस्या आज की नहीं है बल्कि कई सालों से लोग ऐसे ही पानी जमा करते हैं, और खुद ही उस गंदगी के शिकार होते हैं। पानी के गड्ढे में बच्चे कई बार खेलते-खेलते गिर जाते हैं।
परानापट्टी निवासी शीला का कहना है कि उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है कई बार प्रधान से कहा आते हैं देखकर चले जाते हैं। नाली कब बनेगी गाँव में इसका कुछ पता नहीं है। मज़बूरी में लोग गड्ढा खोदकर पानी जमा किये हैं जब गड्ढा भर जाता है तो बाल्टी में पानी भर-भर कर फेंकते हैं।
जय किशन ने बताया की उनके यहाँ बहुत भेदभाव होता है। पहले पानी की व्यवस्था नहीं थी जंगल-जंगल पानी के लिए भटकते थे अब पानी की व्यवस्था हो गई तो निकासी की व्यवस्था नहीं है। आज भी इस बस्ती में लोगों से उतना ही भेदभाव किया जा रहा है। यहाँ बनवासी जाति के लोग लगभग हजार लोग रहते हैं। यहाँ किसी तरह का कोई विकास नहीं है। आखिर क्यों इस तरह का भेदभाव होता है? क्या बनवासी लोगों ने प्रधान को वोट नहीं दिया है, या जीत गये तो अपने काम का उसूल भूल गये? अब किससे कहें कहाँ जाएँ?
सरकार तो कहती है कि विकास के लिए बजट पास होता है लेकिन जो गाँव के जिम्मेदार नेता, विधायक और ग्राम के प्रधान हैं वह रोना रोते रहते हैं कि विकास के लिए बजट नहीं आया है। यह गाँव के लोगों को मूर्ख बनाने का काम हो रहा है। जनता वोट देती है तो विकास भी होना चाहिए यह उसका हक़ है।
आरती बताती हैं कि उनका बेटा पानी के गड्ढा में गिर गया था आसपास कोई नहीं था और परिवार के लोग भी कोई घर में नहीं थे। काफी देर बाद देखा तो बच्चा उसी में छटपटा रहा था। थोड़ी देर और बीत जाती तो मेरा बच्चा आज इस दुनिया में न होता है। कौन बच्चों को हमेशा पकड़े बैठा रहेगा। बड़े लोग तो समझ जाते हैं मगर बच्चे नहीं समझते हैं। फिर भी यहाँ का प्रधान इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है।
जल्द होगा काम – प्रधान
पवन कुमार परानापट्टी प्रधान ने बताया कि अभी तक पानी के निकास की व्यवस्था नहीं हो पाई है उच्चाधिकारी से इस मामले में आवाज़ उठाई है। यह लम्बा सीवर का काम है इतना ज्यादा बजट नहीं है कि पूरे गाँव में सीवर का काम हो पाये। यहाँ के विधायक से भी कहा है कि इस गाँव में सीवर का काम कराना है उन्होंने कहा है कि बजट आने पर यहाँ काम कराया जाएगा।
इस खबर की रिपोर्टिंग सुशीला देवी द्वारा की गयी है।
ये भी देखें – टीकमगढ़: नाली के निर्माण से ग्रामीणों की समस्याओं का होगा समाधान
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)