खबर लहरिया ताजा खबरें अब तक नए सीबीआई प्रमुख की नियुक्ति न होने के कारण चयन पैनल द्वारा फिर से होगी बैठक

अब तक नए सीबीआई प्रमुख की नियुक्ति न होने के कारण चयन पैनल द्वारा फिर से होगी बैठक

साभार: ट्विटर

अगले सीबीआई प्रमुख का चयन करने के लिए सरकार अब भी कुछ डामाडोल-सी नज़र आ रही है। गुरुवार को हुई प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली उच्च-स्तरीय समिति की बैठक के बाद भी इस पर कोई निश्चित फैसला नहीं लिया गया है।

बताया जा रहा है कि पैनल के सामने रखी गई सूची पर उम्मीदवारों की कुछ ज़रूरी जानकारी की कमी के कारण लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा इस बैठक को एक अनिश्चित नोट पर समाप्त कर दिया गया था।

मल्लिकार्जुन खड़गे के अनुसार सूचि में चुने गये उम्मीदवारों के करियर और अनुभव का कोई विवरण शामिल नहीं था। ऐसे में फैसला लेना उनके अनुसार गलत था।

सूत्रों से पता चला है कि भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने भी इस पर अपने विचार व्यक्त किये थे। इन सबके चलते समिति को अगले कुछ दिनों में फिर से बिठाया जाएगा।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी से 31 जनवरी से पहले-पहले समिति की बैठक रखने के लिए निवेदन किया है।

सरकार ने 1980 से 1985 तक के दल से संबंधित दो अनुबंध में लगभग 80 अधिकारियों के नाम की सूचि तैयार की थी। इस सूचि में नाम के अलावा और कोई जानकारी शामिल नहीं की थी। जिसके चलते अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।

समिति ने अंतिम बार 10 जनवरी को बैठक कर केंद्रीय सतर्कता आयोग की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा बहाल किए जाने के बमुश्किल 48 घंटे बाद 2-1 के फैसले में आलोक वर्मा को सीबीआई प्रमुख के रूप में हटा दिया था। जिस कारण ही नए सीबीआई प्रमुख के चयन के लिए ये बैठक की जा रही है।