छतरपुर जिले की बिलहरी गांव की 50 किसान आज कलेक्ट्रेट में आवेदन देने आए थे कि इन लोगों को सातवां हो गया है कलेक्ट्रेट के चक्कर लगाते लगाते लेकिन इन लोगों की अभी तकफोर लाइन का मुआवजा नहीं मिला| इन गांव वालों का कहना था कि अगर हम लोग कलेक्टर सर के पास अपनी आपबीती लेकर जाते हैं तो वह एसडीएम को कहते हैं कि उनको बताओ औरअगर हम एसडीएम के पास जाते हैं तो वह कहते हैं कि कलेक्टर सर को बताओ| किसानों का कहना है कि हम लोग 7 माह से इधर- उधर कर रहे हैं हमारी चप्पल भी टूट गई हैं| फिरते फिर तेलेकिन अभी तक हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई है| जब इस बारे में हमने कलेक्टर सर से बात की तो उन्होंने कहा कि वहां की छानबीन कराई जा रही है और मैंने भोपाल भी लेटर भेजा है शायदइस बार इन लोगों का मुआवजा आ जाए और किसानों का कहना था कि अगर इस बार मजा नहीं आया तो हम अगले मंगलवार को अनशन पर बैठ जाएंगे और सारे लोगों का चक्का जाम करदेंगे अब देखना यह है कि कलेक्टर सर ने जो इन किसानों को आश्वासन दिया है वह पूरा होता है या नहीं|