खबर लहरिया Blog क्या तालाब की कभी होगी सफाई और सुन्दरी कारण?

क्या तालाब की कभी होगी सफाई और सुन्दरी कारण?

चित्रकूट जिला ब्लाक मऊ गांव मन्डौर मजरा भिटरिया तालाब के सफाई पन्द्रह साल से तालाब के सफाई नही हुई है। इतना गन्दा पानी है लोग नहा लेते है खुजली उठ जाती है। बडे बडे दाना निकल आते है गर्मी के सीजन मे तालब के पानी गांव के लोग पीते है लगभग पांच सौ लोग इस समास्या से झेलते है। पांच सौ लोगो मे एक हैण्डपम्प है जब हैण्डपम्प बिगड जाता है तो मजबूरी मे पानी मे तालाब का पानी पीना होता इस तरह के स्थिति पीढी बीत गई इसी तरह दिक्कत झेलना पडता है।
no-cleanliness-of-the-pond
जब साफ सफाई हो जाती है कुछ पानी साप हो जाता इसी तालाब के पानी से पूरा घर का निस्तार होता है इसी पानी को जानवर को पीलाते है कपडा धुलते चुल्हा बर्तन करने के लिए तालाब के पानी लाती हूं नहाने के लिए अभी तक घाट नही बना है जब नहाने जाते है है लोग छट के गिर जाते बच्चे बुजुर्गहर रोज गिरते कम से कम तालाब के किनारे घाट बन जाये तो नहाने और कपडा धुलने के लिए आराम हो जाये
तालाब के सुन्दरी करण के लिए हर ग्राम पंचायत मे बजट आता है। पर कोई ध्यान नही देते |

झूठा वादा करते है चुनाव के समय

चुनाव के समय सभी वादा करते है की मै जीत जाऊगा तो गांव का विकास करवा दूंगा पर जब जीत जाते है तो गांव तरफ कोई झाकने तक नही आते की गांव का क्या हाल है सरकार के तरफ से बजट आ भी जाता है पर कोई ध्यान नही देता पब्लिक के लिए कई बार प्रधान से और विभाग मे आवाज उठाया गया पर कोई ध्यान नही देता यहा के तालाब के साफ सफाई हो जाये गांव मे कोई भी विकाश नही हुआ प्रधान के पांच साल पूरे हो गये पर प्रधान इस गांव कभी झाकने तक नही आये हर ग्राम पंचायत मे साफ सफाई हर वर्ष बजट आता है पर बजट कहा खर्च हो जाता है।पांच सौ की आवादी है। पूरे निषाद परिवार के रहते पता नही इस तालाब के बजट आया की नही इस तरह के स्थिति पन्द्रह साल से बना है।

प्रधान की जबाबदेही है

हमारे ग्राम पंचायत मे तीन तालाब है पर अभी तक साफ सफाई न सुन्दरी करण का बजट नही आया है अपने तरफ से प्रयास किया गया मेरे गांव मे किसी भी तालाब मे घाट नही बना है इस तरह से प्रधान का अश्वाशन देना है ।की बजट नही आया है। जब की लोगो का कहना है। की आज तक प्रधान झाकने तक नही आया है ।