19 दिसम्बर 2018, ज़िला महोबा, hindi news
महोबा ज़िले के कुलपहाड़ कसबे के लोग अभी भी बिना आवास के अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। आवास न होने के कारण लोगों को अपने घरों की छत पर पन्नी डालकर काम चलाना पड़ रहा है। लोगों को सरकार द्वारा आश्वासन दिया गया था पर अब तक उनके खातों में आवास के लिए पैसे नहीं भेजे गये हैं। कई लोगों ने ये भी आरोप लगाया है कि जो लोग सरकार को रिश्वत देने के लिए सक्षम हैं केवल उन्हें ही आवास दिया जा रहा है। बाकी सब लोगों को मज़बूरी में कच्चे मकानों में रहना पड़ रहा है।