खबर लहरिया क्राइम निवाड़ी : मामूली विवाद में पति के ऊपर पत्नी की हत्या का आरोप

निवाड़ी : मामूली विवाद में पति के ऊपर पत्नी की हत्या का आरोप

पति द्वारा अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी जाती है, वह भी सिर्फ एक मामूली घरेलू विवाद पर। अधिकतर घरेलू हिंसाएं ऐसी ही छोटी बातों से बड़ी बनती है और अंत में महिला को अपनी जान गंवानी पड़ती है। यह मामला एमपी के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर ब्लॉक के ग्राम सकेरा का है। 18 सितंबर को पति द्वारा पीट-पीटकर अपनी 32 वर्षीय पत्नी की हत्या कर दी जाती है।

ये भी देखें – हमीरपुर सिटी फॉरेस्ट घटना : आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर

Niwari district news, Husband accused of killing his wife in a minor dispute

मृतिका के परिजनों ने खबर लहरिया को बताया कि 18 सितंबर की शाम को महिला कुछ पीसने के लिए बाहर गयी थी जिसके लिए उसके पति द्वारा उसे मना किया गया था। इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। पति ने लाठी से अपनी पत्नी की इतनी पिटाई की कि मौके पर उसकी मौत हो गयी। वह घर पर सो रहे थे। जब बच्चों के चिल्लाने की आवाज़ आई तो उन्होंने महिला को नीचे पड़ा देखा। उसकी मौत हो चुकी थी जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी।

ये भी देखें – लखीमपुर खीरी : दलित बहनों के साथ दुष्कर्म के बाद जान लेने से गांव में सनसनी, आपबीती बताने में आ रहे आंसू

मृतिका के बच्चे का आरोप है कि मम्मी-पापा के बीच पिसाई को लेकर के झगड़ा हुआ जिसके चलते पापा ने मारपीट की और मम्मी की मौत हो गई।

थाना प्रभारी पृथ्वीपुर नरेन्द्र सिंह ने बताया कि 18 सितंबर को उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी। दोनों पति-पत्नी के बीच में विवाद हुआ तो पति द्वारा लाठी से मारपीट की गयी जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई। घटना स्थल की विवेचना की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया जायेगा।

ये भी देखें – चित्रकूट : नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर सड़क किनारे फेंका

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke