उत्तर प्रदेश में निषाद परिवारों के आरक्षण का मामला एक बार फिर गरमाने लगा है। वह आरक्षण के इस मामले को लेकर लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं। इन लोगों की मानें तो आरक्षण न मिलने के कारण उनको कई तरह के कामों में रुकावट होती है, इसलिए वह इस विधानसभा चुनाव में भी आरक्षण का मुद्दा जोरों से उठा रहे हैं। इसके पहले भी उन्होंने आरक्षण का मुद्दा उठाया था और भाजपा सरकार ने आरक्षण का वादा भी किया था। फिलहाल यह मामला सिर्फ उत्तर प्रदेश का नहीं है बल्कि और भी राज्यों में निषाद समुदाय आरक्षण की मांग लगातार करते आ रहे हैं। लेकिन अभी तक उनको आरक्षण नहीं मिला है।
ये भी देखें : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : बीजेपी और निषाद पार्टी मिलकर लड़ेंगे चुनाव
यूपी में चुनावी कवरेज के दौरान निषाद समुदाय के लोगों ने बताया कि आरक्षण न मिलने से उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिल पा रही है और न ही सरकारी नौकरियों में उन्हें कोई अवसर मिल रहा है। इसलिए ये लोग चाहते हैं कि उनको भी आरक्षण दिया जाए। लोगों की मानें तो सरकार ने उनसे वादा किया था लेकिन अभी तक यह वादा पूरा नहीं किया गया है। इसलिए इस बार विधानसभा चुनाव में वह सरकार से आरक्षण की मांग कर रहे हैं।
ये भी देखें : गोरखपुर शहर विधानसभा: मेवालाल निषाद ने किया नामांकन | UP Elections 2022