खबर लहरिया आ गई रे चटोरी अगली बार सतना जाइएगा तो बेर के बीज के लड्डू ज़रूर खाइएगा

अगली बार सतना जाइएगा तो बेर के बीज के लड्डू ज़रूर खाइएगा

सतना ज़िले स्फटिक शिला मंदिर में राजकुमार बेर की गुठली का चूरन और लड्डू बेचते हैं, जो यहाँ पर महा प्रसाद के नाम से भी मशहूर है। राजकुमार का कहना है कि ये लड्डू बुन्देलखण्ड के गरीब किसानों की पहचान है। उन्होंने हमें बताया कि बेर इसी क्षेत्र मे पैदा होते हैं और लोग अकसर बेर तो खा लेते हैं लेकिन उसकी गुठली फ़ेंक देते हैं।

हम लोग उसी गुठली से इस प्रसाद को बनाते हैं। राजकुमार की पत्नी घर पर इस प्रसाद को बनाती हैं जिसके लिए गुठलियों का पाउडर ये लोग बाहर से खरीद कर लाते हैं। उनकी पत्नी का कहना है कि लोग इन लड्डुओं को खाने के लिए खासकर मंदिर आते हैं और बहुत पसंद भी करते हैं। प्रतापगढ़ और कानपूर से मंदिर में आये श्रद्धालुओं का कहना है कि ये लड्डू और चूरन बहुत ही स्वादिष्ट होता है और पेट के लिए भी बहुत लाभदायक होता है। ये लोग जब भी मंदिर दर्शन करने आते हैं तब इन लड्डुओं को घर लेकर जाते हैं।

ये भी पढ़ें :होली के त्यौहार के लिए ये महिला देखिये कैसे बना रही गुलाल