खबर लहरिया Blog ICC Women’s T20 World Cup, 2024: न्यूज़ीलैंड ने पहली बार जीता विश्व कप का खिताब, दक्षिण अफ्रीका को दी 32 रनों से मात

ICC Women’s T20 World Cup, 2024: न्यूज़ीलैंड ने पहली बार जीता विश्व कप का खिताब, दक्षिण अफ्रीका को दी 32 रनों से मात

फाइनल मुकाबले में न्यूज़ीलैंड की तरफ से अमेलिया केर ने बेहतरीन पारी खेली। उन्हें उम्दा बल्लेबाज़ी करने के साथ-साथ गेंदबाज़ी में भी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने ज़रूरी 43 रन बनाये। वहीं गेंदबाज़ी करते हुए अपने 4 ओवर्स में सिर्फ 24 रन देकर 3 ज़रूरी विकट हासिल की।

New Zealand won ICC Women's T20 World Cup, 2024 title for the first time

                                                    आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी जीतने पर न्यूज़ीलैंड टीम की जश्न मनाते हुए तस्वीर (फोटो साभार – आईसीसी X अकाउंट)

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 की विजेता टीम है न्यूज़ीलैंड। विश्व कप विजेता के रूप में न्यूज़ीलैंड की यह पहली जीत है जो उन्हें दक्षिण अफ्रीका को 32 रनों से हराकर मिली है।

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला न्यूज़ीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका रविवार,20 अक्टूबर को दुबई में खेला गया था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा था। रनों का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 126 रनों पर ही सिमट गई और इस तरह से न्यूज़ीलैंड ने पहली बार महिला टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

बता दें, इससे पहले साल 2009 और 2010 में न्यूजीलैंड ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बनाई थी। उस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम से मुकाबला करते हुए उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

न्यूज़ीलैंड की अमेलिया कर रहीं फाइनल की स्टार

फाइनल मुकाबले में न्यूज़ीलैंड की तरफ से अमेलिया केर ने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने उम्दा बल्लेबाज़ी करने के साथ-साथ गेंदबाज़ी में भी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने ज़रूरी 43 रन बनाये। वहीं गेंदबाज़ी करते हुए अपने 4 ओवर्स में सिर्फ 24 रन देकर 3 ज़रूरी विकट हासिल किये।

फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने के लिए केर को ‘प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड’ भी दिया गया। पूरे टुर्नाम्नेट में 135 रन और 15 विकेट लेने की वजह से उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड’ भी दिया गया।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कप्तान ने खेली पारी

अगर दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो उनकी तरफ से सिर्फ कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने ही सबसे ज़्यादा 33 रन बनाये। कप्तान के आलावा कोई भी रन नहीं बना पाया। बता दें, इससे पहले भी दक्षिण अफ्रीका ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी, तब उन्हें ऑस्ट्रेलिया ने हराया था।

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अवॉर्ड जीतने वालों की सूची

  • विजेता – न्यूजीलैंड, 196,722,470 रुपए मिले
  • उपविजेता – साउथ अफ्रीका, 115,676,347 रुपए
  • प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट – अमेलिया केर (135 रन और 15 विकेट)
  • फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच – अमेलिया केर (43 रन और 3 विकेट)
  • सबसे ज्यादा रन – लौरा वोल्वार्ड्ट (6 पारियों में 223 रन)
  • सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत – हरमनप्रीत कौर – 150
  • सबसे ज्यादा विकेट- अमेलिया केर (6 पारियों में 15 विकेट)
  • एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी- करिश्मा रामहरैक (बांग्लादेश के खिलाफ 17 रन देकर 4 विकेट)
  • सर्वाधिक 50+ स्कोर – हरमनप्रीत कौर (4 पारियों में 2 अर्द्धशतक)
  • सर्वाधिक कैच – सूजी बेट्स (6 पारियों में 7 कैच)

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke