सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के मामले में जहां सीबीआई और पुलिस का ध्यान सिर्फ रिया चक्रवर्ती पर था, उसमे एक नया खुलासा हुआ है। ठीक सुशांत की मौत के छह दिन पहले 8 जून को सुशांत की बहन प्रियंका और सुशांत के बीच व्हाट्सएप पर एक दूसरे से बात हुई थी। जिसकी जानकारी पुलिस को मिली। चैट पर हुई बात को पढ़ने के बाद यह बात साफ़ हो गयी कि सुशांत के परिवार को उसकी मानसिक स्थिति के बारे में पहले से ही मालूम था।
चैट में प्रियंका ने सुशांत को “लिब्रियम को एक सप्ताह के लिए, नेक्सिटो हर रोज और लोनाज़ेप दवाईयाँ जब भी चिंता का दौरा पड़े ” लेने के लिए कहा था। तीनो ही दवाईयां चिंता और अवसाद के लिए थी। प्रियंका ने सुशांत से यह भी कहा था कि वह उसे मुंबई के सबसे बड़े डॉक्टर के पास लेकर जाएगी। ये सारी बातें अभी तक सुशांत के परिवार वालों ने छुपाकर रखी थी।
दी जा रही दवाईयों से ये था नुकसान
दवाईयों के बारे में सारी जानकारी पता करने के बाद पता चला कि लिब्रियम “बेंज़ोडायजेपाइन वर्ग की नींद और संतोष देने वाली दवा है”। जिसका इस्तेमाल नींद न आना, चिंता, शराब और अन्य दवाओं के इलाज के लिए किया जाता है।
ऑनलाइन स्वास्थ्य सेवाओं अभ्यास डॉट कॉम के अनुसार, “नेक्सिटो 10 एमजी दवाईयां अवसाद और चिंता जैसी बीमारियों के इलाज के लिए की जाती है”। अगर दवाई को अचानक से लेना बंद कर दिया जाये तो इससे स्वभाव में बदलाव, चिड़चिड़ापन, चक्कर आना, हाथों और पैरों का सुन पड़ जाना, नींद न आना जैसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं।
वहीं लोनाज़ेप दवाई इस्तेमाल घबराहट संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। साथ ही अगर इसे भी अचानक से लेना बंद कर दिया जाए तो इससे गुस्से वाला व्यवहार, धुंधला दिखाई देना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।
परिवार ने पहले सुशांत की मानसिक स्थिति के पता होने से किया था इंकार
सुशांत के पिता कृष्ण कुमार सिंह ने बिहार में लिखवाए प्रथम सूचना रिपोर्ट में इस बात का दावा किया था की उन्हें अपने बेटे के मानसिक स्वास्थ्य के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाते हुए कहा था कि रिया उनके परिवार के जाने बिना ही सुशांत को इलाज के लिए लेकर जाती थी। व्हाट्सएप चैट के अनुसार सुशांत की बहन प्रियंका ही सुशांत को दवाईयां लेने को कह रही थी। 8 जून को जब यह बातें हो रही थी, उस दिन रिया चक्रवर्ती ने सुशांत का घर छोड़ दिया था।
सुशांत के परिवार पर रिया करवायेगी क़ानूनी कार्रवाई
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और भाई शौमिक चक्रवर्ती सोमवार 31 अगस्त को मुम्बई के सांताक्रूज के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के कार्यालय पहुँचे। लगातार चौथे दिन सीबीआई द्वारा सुशांत सिंह के मौत मामले में दोनों से पूछताछ की गयी। जिसमे रिया का ड्रग्स के मामले में नाम आने की वजह से पूछताछ की गयी। आज मंगलवार को भी पांचवे दिन रिया चक्रवर्ती से पूछताछ जारी है। व्हाट्सएप चैट के खुलासा होने के बाद रिया , सुशांत के परिवार द्वारा जांच अधिकारीयों और अदालत में उसके खिलाफ झूठे बयान देने के लिए खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने जा रही है।
Maharashtra: Actor Rhea Chakraborty & her brother Showik Chakraborty arrive at DRDO guest house in Santacruz, Mumbai. They are being questioned by Central Bureau of Investigation in Sushant Singh Rajput death case pic.twitter.com/ALoyw4XoOz
— ANI (@ANI) August 31, 2020
सुशांत मामले में किया इन लोगो को गिरफ्तार
सीबीआई ने सुशांत सिंह के मामले को देखते हुए पांच टीमें तैयार की गयी, जो लगातार मामले को देख रहे हैं। सीबीआई ने सुशांत के रसोइये नीरज सिंह, दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, और घर के कर्मचारी दिपेश सावंत को हिरासत में लिया है। सुशांत की मौत के मामले में उनसे भी घंटों पूछताछ की जा रही है। रिपोर्टों से पता चलता है कि इन तीनों को पूछताछ के लिए फिर से बुलाया गया है क्योंकि टीम का मानना है कि वह अपने बयानों में कुछ न कुछ बदलाव कर रहे हैं।
पिठानी ने खुलकर बताया 14 जून का सच
सिद्धार्थ पिठानी ने बताया कि जिस वक़्त सुशांत की मौत हुई, वह गाने वाले कमरे में गाना सुन रहा था। जब कुछ वक़्त बाद सुशांत के घर पर काम करने वाला केशव सुशांत का दरवाज़ा बजाता है तो सुशांत दरवाज़ा नहीं खोलता। जब बहुत आवज़ लगाने के बाद भी कमरे से कोई आवाज़ नहीं आती तो पिठानी चाभी वाले की मदद से दरवाज़ा खुलवाता है। तब तक सुशांत की बहन प्रियंका भी वहां पहुंच गयी होती है। दरवाज़ा खोलने पर सुशांत पंखे से लटका हुआ मिलता है, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी होती है। पुलिस भी उसके बाद मौके पर ही सुशांत के घर पहुंच जाती है।
14 लोगो से लगातार हो रही है पूछताछ
सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती , रिया का भाई शौमिक चक्रवर्ती , सिद्धार्थ पिठानी ,सुशांत का दोस्त, बावर्ची नीरज सिंह, घर की सफाई करने वाला केशव, गृहव्यवस्था प्रबंधक दीपेश सावंत, पूर्व गृहव्यवस्था प्रबंधक सैमुएल मिरांडा, महेश शेट्टी, रिया और सुशांत का सामान्य दोस्त, संदीप सिंह जो खुद को सुश्नात का करीबी दोस्त है। सुरजीत सिंह राठौड़, जिसका संबंध करनी सेना से है से है और सुशांत की मौत में इस पर भी शक किया जा रहा है। जया साहा , सुशांत की टलेंन मैनेजर। जया का नाम ड्रग्स के मामले में आया और कहा जा रहा था कि यही सुशांत को ड्रग्स दे रही थी। गौरव आर्या, जिसका संबंद ड्रग्स मामले है और पुलिस के अनुसार रिया से गौरव की बात ड्रग्स को लेकर होती थी। इंद्रजीत चक्रवर्ती , रिया चक्रवर्ती के पिता। इनका नाम सुशांत के बैंक खाते से 15करोड़ गायब होने के मामले में सामने आया। रजत मेवाती, सुशांत का पहले अकाउंटेंट था। उसके अनुसार रिया का सुशांत की ज़िंदगी में आने के बाद सब चीज़ो में पारदर्शिता आ गयी थी।
तीन महीने से चल रही जांच पड़ताल के बाद सुशांत की मौत के कुछ राज़ के पन्ने अब धीरे-धीरे खुलने लगे है।लेकिन अब शक की सुईयां परिवार की तरफ भी हो गयी है। सीबीआई और पुलिस अपनी जाँच में पूरी तरह से लगी हुई है।