जिला वाराणसी ट्रैफिक नियमों को लेकर के लोगों के अंदर काफी नाराजगी है सरकार के खिलाफ लोगों का कहना है कि हमें बिना बताए बिना कोई नियम समझाए लोग हमारे गाड़ियों का चालान कर दे रहे हैं जिसका की यही रोजी-रोटी है और कुछ लोगों की गाड़ियां सीज कर दी जा रही है जबकि उनका गाड़ी का इंश्योरेंस भी है और सब कुछ कागज वगैरह सब ओके होने पर भी बिना गाड़ी का कार देखे सुने ही परमिट बिना देखे ही लोग चालान कर देना है बस नंबर प्लेट की फोटो लेकर यह भी नहीं कि पूरी गाड़ी की फोटो ली जाए जिसमें की ट्रैफिक यातायात कार्यालय के सामने आज काफी लंबी भीड़ लगी हुई थी लोग अपने गाड़ियों को छुड़ाने के लिए आए थे लेकिन लोगों का कहना था कि हम किसी का 2 तारीख से किसी का 3 से किसी का 130 से इस तरह से चालान कटा हुआ है गाड़ियां सीज हुई है अभी तक छुट्टी नहीं लोग सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम तक हो जा रहा लेकिन वहां सरवन डाउन होने के कारण किसी का काम भी नहीं हो पा रहा है जिसमें कि लोग कहते हैं कि अगर हमारे पास सारी चीजें ओके है तो पहले ट्रैफिक पुलिस को उन चीजों की जानकारी लेनी चाहिए देखनी चाहिए उसके बाद हमारे गाड़ियों का चालान करें लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है बस सीधी चालान काट दे रहे हैं और गाड़ी कोशिश कर दे रहे हैं जिस पर ट्रैफिक एसपी का कहना था कि नहीं चालान तो उन्हीं लोगों का कट रहा है जिन लोगों के पास परमिट नहीं है और हेलमेट नहीं लगाए हुए हैं और किसी का नहीं करता है और बाकी की जानकारी देने से उन्होंने मना किया और कहा कि इससे ज्यादा हम कुछ नहीं बता पाएंगे