बिहार के यात्रियों को यात्रा करने में आसानी हो इसके लिए गया से इमामगंज के लिए नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। बिहार के इमामगंज के गाँधी मैदान में गरीब संकल्प सभा को आयोजन कल रविवार 15 सितम्बर को किया गया था।
बिहार में गया से लेकर डालटनगंज भाया बांके बाजार इमामगंज तक नई रेलवे लाइन बनेगी। केंद्र सरकार ने इसके लिए 426 करोड़ रुपए की मंजूरी दी। इसकी जानकारी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कल रविवार 15 सितम्बर 2024 इमामगंज के गाँधी मैदान में दी।
बिहार के यात्रियों को यात्रा करने में आसानी हो इसके लिए गया से इमामगंज के लिए नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। बिहार के इमामगंज के गाँधी मैदान में गरीब संकल्प सभा को आयोजन कल रविवार 15 सितम्बर को किया गया था। इस सभा में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने उप चुनाव के लिए लोगों से वोट मांगने के लिए सभा को सम्बोधित किया और कहा कि इमामगंज के विकास के लिए मैं ऐसे ही काम करता रहूँगा। उन्होंने ये भी बताया कि गया से डालटनगंज तक नई रेल लाइन वाया बांकेबाजार इमामगंज-सिमरिया में भी काम शुरू होने वाला है।
विकास के कार्य को कोई नहीं रोक सकता
जीतन राम मांझी ने भाषण में कहा कि, “भारत सरकार की योजना हो या बिहार सरकार की योजना अब विकास का कार्य शुरू हो चुका है और उसे कोई रोक नहीं सकता है।”
रोजगार बढ़ने की संभावना
नई रेलवे लाइन के निर्माण से कई रोजगार के अवसर भी बिहार के लोगों को मिलेंगे। इसके बनने से क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी।
बिहार में रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या असीमित है। रोजाना यात्री रेल में घुसने के लिए संघर्ष करते नजर आते हैं। नई रेलवे लाइन का ये काम पूरा होने में कितना समय लगेगा? इससे यात्रियों का कितना सफर आसान होगा? ये देखने वाली बात होगी क्योंकि रेल दुर्घटनाओं की खबर और रेलवे की सुविधाओं को लेकर अकसर सवाल उठते हैं। हाल ही में शुक्रवार 13 सितम्बर को गया में ट्रेन का इंजन पटरी से उतर कर खेत में जा घुसा। यह घटना गया-किऊल रेलवे लाइन (Gaya Kiul Railway Line) पर हुई थी।।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’