खबर लहरिया Blog Indian Railways: गया से इमामगंज तक 426 करोड़ की लागत से बनेगी नई रेलवे लाइन

Indian Railways: गया से इमामगंज तक 426 करोड़ की लागत से बनेगी नई रेलवे लाइन

बिहार के यात्रियों को यात्रा करने में आसानी हो इसके लिए गया से इमामगंज के लिए नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। बिहार के इमामगंज के गाँधी मैदान में गरीब संकल्प सभा को आयोजन कल रविवार 15 सितम्बर को किया गया था।

New railway line will be built from Gaya to Imamganj at a cost of Rs 426 crore

                                      डालटनगंज स्टेशन की तस्वीर जहां से नई रेलवे लाइन बनेगी ( फोटो साभार – सोशल मीडिया)

बिहार में गया से लेकर डालटनगंज भाया बांके बाजार इमामगंज तक नई रेलवे लाइन बनेगी। केंद्र सरकार ने इसके लिए 426 करोड़ रुपए की मंजूरी दी। इसकी जानकारी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कल रविवार 15 सितम्बर 2024 इमामगंज के गाँधी मैदान में दी।

बिहार के यात्रियों को यात्रा करने में आसानी हो इसके लिए गया से इमामगंज के लिए नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। बिहार के इमामगंज के गाँधी मैदान में गरीब संकल्प सभा को आयोजन कल रविवार 15 सितम्बर को किया गया था। इस सभा में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने उप चुनाव के लिए लोगों से वोट मांगने के लिए सभा को सम्बोधित किया और कहा कि इमामगंज के विकास के लिए मैं ऐसे ही काम करता रहूँगा। उन्होंने ये भी बताया कि गया से डालटनगंज तक नई रेल लाइन वाया बांकेबाजार इमामगंज-सिमरिया में भी काम शुरू होने वाला है।

ये भी पढ़ें – Indian Railways: 3 से 28 सितंबर तक बिहार,एमपी,यूपी की कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, जानें ट्रेनों के नाम व दिन

विकास के कार्य को कोई नहीं रोक सकता

जीतन राम मांझी ने भाषण में कहा कि, “भारत सरकार की योजना हो या बिहार सरकार की योजना अब विकास का कार्य शुरू हो चुका है और उसे कोई रोक नहीं सकता है।”

रोजगार बढ़ने की संभावना

नई रेलवे लाइन के निर्माण से कई रोजगार के अवसर भी बिहार के लोगों को मिलेंगे। इसके बनने से क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी।

बिहार में रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या असीमित है। रोजाना यात्री रेल में घुसने के लिए संघर्ष करते नजर आते हैं। नई रेलवे लाइन का ये काम पूरा होने में कितना समय लगेगा? इससे यात्रियों का कितना सफर आसान होगा? ये देखने वाली बात होगी क्योंकि रेल दुर्घटनाओं की खबर और रेलवे की सुविधाओं को लेकर अकसर सवाल उठते हैं। हाल ही में शुक्रवार 13 सितम्बर को गया में ट्रेन का इंजन पटरी से उतर कर खेत में जा घुसा। यह घटना गया-किऊल रेलवे लाइन (Gaya Kiul Railway Line) पर हुई थी।।

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *