यूपी के रायबरेली के हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के पास न्यू फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन की की 8 बोगियों के पटरी से उतरने पर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 30 यात्री घायल हो गए।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। यह हादसा आज सुबह करीब छह बजे रायबरेली के निकट हरचन्दपुर स्टेशन से 50 मीटर दूर हुआ।
घायलों को हरचंदपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया है। इनमें से नौ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। ।अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को फिलहाल लखनऊ भेजा जा रहा है जहां से उन्हें विशेष ट्रेन से दिल्ली भेजा जाएगा।
वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रायबरेली में ट्रेन के पटरी से उतरे जाने की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये का मुआवज़ा देने का ऐलान किया है।