महाकुंभ मेले में 2019 की तरह इस साल भी मेला प्रशासन ने नेत्र मेले की स्थापना की गई है जहां लोग अपनी आँखों से जुड़ी समस्या का इलाज फ्री में करा सकेंगे।
यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ मेले में ‘नेत्र मेले’/ ‘नेत्र कुंभ’ का भी आयोजन किया जा रहा है। नेत्र मेले आयोजन के लिए महाकुंभ प्रशासन ने जगह भी दे दी है जिसका भूमिपूजन और उद्घाटन गुरुवार 28 नवंबर 2024 को किया गया। इस मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त में आँखों की जाँच की जाएगी, साथ ही मुफ्त में चश्में और दवा भी दी जाएगी। यह ‘नेत्र कुंभ’ महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर 6 में 12 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा।
विश्व प्रसिद्ध महाकुंभ मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। कुंभ मेले में आए लोगों की सुरक्षा और सुविधाओं का खास ध्यान रखने के लिए कई इंतजाम किए जा रहे हैं। महाकुंभ मेले में 2019 की तरह इस साल भी मेला प्रशासन ने नेत्र मेले की स्थापना की गई है जहां लोग अपनी आँखों से जुड़ी समस्या का इलाज फ्री में करा सकेंगे। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, इस नेत्र शिविर के आयोजन के लिए 9 करोड़ से अधिक धनराशि लगाई गई है।
नेत्र शिविर में सुविधाएं
इस नेत्र में 5 लाख से अधिक लोगों की आँखों की जाँच मुफ्त में की जाएगी।
3 लाख से ज्यादा लोगों को मुफ्त चश्में दिए जाएंगे।
ऑपेरशन की सुविधा के लिए लोग अपने शहर में मुफ्त में इलाज करा पाएंगे।
मोतियाबिंद सर्जरी
दवाओं का वितरण
नेत्र जाँच कराने वालों के लिए रहने खाने की व्यवस्था
मेले में आए लोग जो आँखों की जाँच कराने आए उनके लिए भी मेला प्रशासन ने मुफ्त में रहने व खाने का इंतजाम किया है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’