यूपी के जिला वाराणसी में आये दिन किसी ना किसी को गोलियों का निशाना बनाया जा रहा है। प्रशासन द्वारा कानूनी कार्यवाही के बाद भी बदमाशों के हौसले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे। पिछले दिनों 21 नवंबर के दिन नगर क्षेत्र लालपुर मस्जिद के पास भतीजे फरीद उर्फ़ जुगनू ने अपने ही चाचा मुन्ना की गोली मारकर हत्या कर दी।
जिससे के मुन्ना की मौके पर ही मौत हो गयी और जुगनू वारदात की जगह से फरार हो गया। हत्या की सूचना कैट थाने में की गयी और शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया गया। एसएसपी अमित पाठक का कहना है कि पुरानी रंजिश की वजह से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। फिर भी पूरे मामले को लेकर अभी भी जांच जारी है।
इस मामले में अमित पाठक / एस.एस.पी, कैंट थाना, वराणसी , इनका कहना है की ये भाइयों का परिवार है जो आस – पास सब के मकान है, मुस्ताक के चहेरे भाई शाहिद इकवाल और इनका सगा भतीजा जुगनू ये लोग लगातार एक दूसरे के घर आते जाते रहते है l तो आज भी मुश्ताक़ के यहाँ बैठे थे l मुश्ताक़ जी ने बताया है की 26 साल पहले जुगनू का पिता मुजीव खान की हत्या हुयी थी ,और उसमे जो मुजीव खान के चहेरे भाई शाहिद इकवाल ये जेल गए थे जैसा की ये बताया था आज जुगनू ने सहीद इकवाल पर हमला किया |
गोली लगी उनकी मृत्यु हो गई जुगनू की तलाश जारी है l जब आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही है तो प्रशासन द्वारा कोई सख्त कदम क्यों नहीं उठाया जा रहा ? अगर प्रशासन कुछ कर रही होती तो घटनाएं क्या हर दिन ऐसे ही बढ़ती रहती ?