गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने पिछले सप्ताह जानकारी दी कि मानसून के मौसम की शुरुआत के बाद से नेपाल में भारी बारिश होने की वजह होने वाली घटनाओं में कम से कम 62 लोग मारे गए हैं और 90 अन्य घायल हुए हैं।
नेपाल में मदन-आश्रित राजमार्ग पर आज शुक्रवार सुबह 12 जुलाई को भूस्खलन की वजह से दो बसें त्रिशूली नदी में बह गईं। यह हादसा तब हुआ जब वहां बारिश हो रही थी। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, लापता होने वाले यात्रियों में कम से कम 65 लोग हैं जिनमें 7 सात भारतीय शामिल थे। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने सभी सरकारी एजेंसियों को खोज एवं बचाव प्रयासों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, काठमांडू जाने वाली एंजेल बस और गौर जाने वाली गणपति डीलक्स आज सुबह शुक्रवार लगभग 3.30 बजे नारायणघाट-मुगलिंग रोड के किनारे सिमलताल इलाके में यह दुर्घटना हुई। अभी तक बचाव दल लापता लोगों को खोजने में जुटी हुई है। इसका वीडियो एएनआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया।
#WATCH आज सुबह मध्य नेपाल में मदन-आश्रित राजमार्ग पर भूस्खलन के कारण लगभग 63 यात्रियों को ले जा रही दो बसें त्रिशूली नदी में बह गईं, जिसके बाद बचाव और तलाशी अभियान जारी है।
(सोर्स: नेपाली सेना का ‘X’ हैंडल) pic.twitter.com/t67Nz3HD8X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2024
बस में सवार यात्रियों की संख्या
पुलिस ने जानकारी दी कि एंजल बस में 24 लोग यात्रा कर रहे थे तो वहीँ गणपति डीलक्स में 41 लोग सवार थे। रिपोर्ट के अनुसार, गौर जाने वाली बस में तीन यात्रियों ने बस से कूदने की कोशिश की थी और वे सफल रहे।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट बताती है कि गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने पिछले सप्ताह जानकारी दी कि मानसून के मौसम की शुरुआत के बाद से नेपाल में भारी बारिश होने की वजह होने वाली घटनाओं में कम से कम 62 लोग मारे गए हैं और 90 अन्य घायल हुए हैं। इसमें भूस्खलन से 34 लोगों की मौत की खबर सामने आई। लगातार बारिश के कारण बाढ़ में 28 लोगों की मौत हो गई। प्राकृतिक आपदाओं के कारण देश भर में कुल 1,058 परिवार विस्थापित हुए।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’