खबर लहरिया ताजा खबरें बरसाती पानी की तरह बह गई ललितपुर में लोगों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाएँ

बरसाती पानी की तरह बह गई ललितपुर में लोगों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाएँ

ललितपुर जिले के डोगराखुर्द में बना उपस्वास्थ्य केंद्र जो अब जानवरों और गाँव के लोगों को शौचालय जाने की जगह बनकर रह गया है लोगों के अनुसार 9 साल पहले बने इस उप स्वास्थ्य केंद्र की सुबिधायें बरसाती पानी की तरह बह गई, इसकी हालत देखकर ही बताया जा सकता है की किस तरह यहाँ जानवरों का बसेरा होता होगा| जगह-जगह गंदगी के ढेर और जानवरों के गोबर टूटी फूटी खिड़कियाँ यहाँ की दास्ताँ साफ़ बयाँ कर रही हैं| जहाँ गर्भवती महिलाओ का प्रसव और हर महीने बच्चों का टीकाकरण होना चाहिए वहां लोगों के अनुसार चार महीने से एनम ही नहीं आई| मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जाँच के आदेश दिए हैं