भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेता नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार रविवार 9 जून को लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। जानकारी के अनुसार आज सोमवार 10 जून को नई सरकार की पहली बैठक हो सकती है। शपथ समारोह नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में आयोजित की गई थी। नई गठबंधन की सरकार में 71 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की थी।
लोकसभा चुनाव में एनडीए के समर्थन से भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आ गई। प्रधानमंत्री के तौर पर तीसरी बार शपथ लेकर प्रधानमंत्री बनने वाले जवाहर लाल नेहरू थे अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी बराबरी कर ली है। लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, आज सोमवार 10 जून को कैबिनेट की पहली बैठक हो सकती है।
कल रविवार 9 जून को राष्ट्रपति भवन पर शपथ समारोह शाम 7.15 बजे शुरू हुआ था। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई।
कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले मंत्री:
राजनाथ सिंह
अमित शाह
नितिन गडकरी
जेपी नड्डा
शिवराज सिंह चौहान
निर्मला सीतारमण
एस जयशंकर
एमएल खट्टर
एचडी कुमारस्वामी
पीयूष गोयल
धर्मेंद्र प्रधान
जीतन राम मांझी, राजीव रंजन सिंह
सर्बानंद सोनोवाल
डॉ वीरेंद्र कुमार सहित अन्य ने शपथ ली।
लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार नये मंत्रिमंडल में 30 कैबिनेट मंत्री, पांच स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं.
एनडीए में शामिल नेताओं ने ली शपथ:
जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी
एचएएम (सेक्युलर) प्रमुख जीतन राम मांझी
जेडीयू नेता राजीव रंजन सिंह ‘ललन’
टीडीपी के के राम मोहन नायडू
एलजेपी-आरवी नेता चिराग पासवान ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।
द क्विंट की रिपोर्ट बताती है कि मंत्री पद में शपथ लेने वालों में सिर्फ सात महिलाओं ने मंत्री पद की शपथ ली है जिसमें निर्मला सीतारमण, अन्नपूर्णा देवी, अनुप्रिया पटेल, रक्षा खडसे, सावित्री ठाकुर, शोभा करंदलाजे और निमुबेन बंभानिया का नाम शामिल है।
कुछ दिनों में जिन मंत्रियों ने शपथ ली है उनके पद भी घोषित किए जाएंगे।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’