नमामि गंगे, मछुवारे और वाराणसी! पांच साल पहले जब नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए आए तो उन्होंने वादा किया था कि वो काशी को क्योटो बना देंगे. वाराणसी वालों ने इन वादों पर न सिर्फ नरेंद्र मोदी सिर्फ जिताया नहीं, बल्कि लाखों वोटों के अंतर से जिताया.
अब पांच साल बीत चुके हैं और नरेंद्र मोदी दूसरी बार वाराणसी से चुनाव मैदान में उतर रहे हैं, क्या सोचती है वाराणसी की जनता मोदी सरकार और बनारस में हुए बदलावों के बारे में?
आइये देखते हैं नमामि गंगे की जमीनी हकीकत क्या है, कितनी सफल हुई है नमामि गंगे की यह योजना? कितने खुश हैं नमामि गंगे योजना से लोग?