बिहार के नालंदा जिले के गाँव कल्याण बगिया में जन्मे नीतीश कुमार यहाँ पर साल में लगभग 3 बार आते हैं और आपने गाँव की स्थिति देखते हैं और उस पर बखूबी काम भी करवाते हैं। गाँव वालों का भी कहीं न कही यही कहना है लेकिन जब खबर लहरिया ने गांव में रिपोर्टिंग की तो कुछ और बात ही सामने आई।
ये भी देखें – अंबेडकर नगर : नगरपालिका से जुड़े होने के बावजूद गांव में विकास नहीं
वहाँ के लोगों से बातचीत में पता चला कि इस गाँव में शिक्षा, स्वास्थ, जल और विद्युत का अच्छा विकास हो रहा है लेकिन आज भी इस गाँव में रोज़गार की कमी है। लोगों को काम के सिलसिले में पलायन करना पड़ता है। कहने को तो वहां पर अच्छी सड़के, बिजली वगैरह सब कुछ तो है लेकिन यहाँ की गरीब जनता को अभी भी कोई लाभ या तो नहीं मिल पाता या फिर काफी मुश्किल से मिलता है।
लोगों की अपने मुख्यामंत्री से केवल यही मांग है कि अगर इनके गाँव में रोज़गार मिल जाए तो लोगों को काम की वजह से दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। अगर सुविधाएं दी गयी हैं तो उसका सबको बराबर का लाभ मिले।
ये भी देखें – रामपुर का मशहूर ‘गजरा’
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’