पटना जिले के नौबतपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाला गांव अकबरपुर, जो सावरचक ग्राम पंचायत में स्थित है, वहां के ग्रामीणों का कहना है कि 2021 में उनके गांव में ‘नल-जल योजना’ के तहत हर घर में पानी पहुंचाने के लिए एक समरसेबल पंप लगाया गया था। इस समरसेबल पंप के द्वारा घर-घर पानी मिलना शुरू हुआ, हालांकि टंकी नहीं लगाई गई थी। फिर भी, ग्रामीण इस बात से संतुष्ट थे कि उन्हें पानी मिल रहा था।
लेकिन, मात्र 6 महीने के भीतर ही समरसेबल पंप खराब हो गया। ग्रामीणों ने मिलकर चंदा इकट्ठा किया और पंप की मरम्मत करवाई, जिससे पानी की आपूर्ति पुनः शुरू हो सकी। हालांकि, अब पिछले डेढ़ से दो साल से पंप फिर से खराब पड़ा है, जिसके कारण वार्ड नंबर 7 के ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है।
ये भी देखें –
वाराणसी: मौलनीपुर गांव में पानी की किल्लत: बिल आ रहे हैं, पर पानी गायब! | Jal Jeevan Mission
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’