नागपुर में हुई हिंसा को लेकर बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने कहा कि “महाराष्ट्र में किसी की भी कब्र व मज़ार आदि को क्षति पहुँचाना व तोड़ना ठीक नहीं, क्योंकि इससे वहां आपसी भाईचारा, शान्ति व सौहार्द आदि बिगड़ रहा है।
लेखन – सुचित्रा
महाराष्ट्र के नागपुर में कल शाम सोमवार 17 मार्च 2025 को हिंसा की घटना सामने आई। इस मामले में अब तक 50 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। इसकी जानकारी नागपुर सिटी पुलिस आयुक्त रविन्द्र सिंघल ने आज मंगलवार 18 मार्च 2025 को दी। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ इलाकों में 163 धारा के तहत कर्फ्यू लगाया गया है। अब नागपुर में स्थिति शांत है। हिंसा कथित तौर पर इस अफवाह से फैल गई कि औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए एक दक्षिणपंथी संगठन ने आंदोलन के दौरान मुस्लिम समुदाय की पवित्र पुस्तक को जला दिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुग़ल बादशाह औरंगजेब की कब्र महारष्ट्र के औरंगाबाद में स्थित है जिसे अब छत्रपति संभाजीनगर जिले के नाम से जाना जाता है। कल सोमवार 17 मार्च 2025 को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के समर्थकों ने नागपुर के महल इलाके में शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास इकट्ठा हुए थे। उन्होंने औरंगजेब की कब्र को महाराष्ट्र से हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। इसको लेकर नागपुर में हिंसा भड़क उठी।
बसपा पार्टी प्रमुख मायावती का बयान
नागपुर में हुई हिंसा को लेकर बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने कहा कि “महाराष्ट्र में किसी की भी कब्र व मज़ार आदि को क्षति पहुँचाना व तोड़ना ठीक नहीं, क्योंकि इससे वहां आपसी भाईचारा, शान्ति व सौहार्द आदि बिगड़ रहा है। सरकार ऐसे मामलों में खासकर नागपुर के अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे वरना हालात काफी बिगड़ सकते हैं, जो ठीक नहीं।”
नागपुर हिंसा में 50 से अधिक हिरासत में
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक नागपुर हिंसा मामले में नागपुर सिटी पुलिस आयुक्त रविन्द्र सिंघल ने कहा, “नागपुर शहर में शांतिपूर्ण स्थिति है हमने कुछ एरिया में कर्फ्यू लगाया है…स्थिति कंट्रोल में है और शांति बनी हुई है। हमने इस घटना में करीब 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है इसके अलावा जो CCTV, वीडियो या सोशल मीडिया में ऐसी हरकते करते हुए दिख रहे हैं या शांति भंग करते दिख रहे तो उन लोगों पर भी हम कार्रवाई कर रहे हैं…”
#WATCH नागपुर (महाराष्ट्र): नागपुर हिंसा पर नागपुर सिटी पुलिस आयुक्त रविन्द्र सिंघल ने कहा, “नागपुर शहर में शांतिपूर्ण स्थिति है हमने कुछ एरिया में कर्फ्यू लगाया है…स्थिति कंट्रोल में है और शांति बनी हुई है। हमने इस घटना में करीब 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है इसके… pic.twitter.com/XOPzrBe9GN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2025
नागपुर के इन इलाकों में कर्फ्यू
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में नोटिस जारी किया। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है। यह कर्फ्यू कोतवाली, गणेशपेठ, तहसील, लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामवाड़ा, यशोधरानगर और कपिल नगर पुलिस थाना क्षेत्रों पर लागू होगा। इसके साथ ही अगली सूचना तक प्रतिबंध लागू रहेंगे। इसकी जानकारी नागपुर के पुलिस आयुक्त रविंदर कुमार सिंगल ने दी।
औरंगजेब की कब्र को लेकर झड़प
पीटीआई के अनुसार, कल शाम करीब साढ़े सात बजे महल के चिटनिस पार्क इलाके में औरंगजेब की कब्र को लेकर आपस में झड़प हुई। देखते देखते यह हिंसा में बदल गई। हिंसा में शमिल लोगों ने कथित तौर पर दुकानों में तोड़फोड़ की, वाहनों को जलाया और पथराव भी किया। यह हिंसा कोतवाली और गणेशपेठ तक फैल गई। इस हमले में छह नागरिक और तीन अधिकारी घायल हो गए। कल रात हुई हिंसा के बाद पीटीआई ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किया जिसमें इलाके में सुरक्षा बल नजर आ रहे हैं।
VIDEO | Security tightened in Nagpur after stones were hurled at police after the reports of violence in the city.#Nagpur pic.twitter.com/faqt8GvIKI
— Press Trust of India (@PTI_News) March 17, 2025
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह घटना का प्लान पहले से तय किया गया था। इस हिंसा में 4 DCP स्तर के अधिकारी और 30 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस पर हमला करने का मतलब है कानून को अपने हाथ में लेना। हिंसा फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुग़ल बादशाह औरंगजेब को लेकर पहले भी काफी विवादित बयान सामने आए हैं। इस तरह की हिंसा आपसी मतभेद को और बढ़ावा देती है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’
If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke ‘