मुजम्मिल खान जिनकी उम्र महज 25 साल है वह फुटबॉल के सर्टिफाइड कोच बनाये गए हैं। यह छतरपुर जिले के निजामी कॉलोनी के रहने वाले हैं। मुजम्मिल बचपन से ही फुटबॉल के बेहद शौक़ीन थे।
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा भोपाल में परीक्षा आयोजित की गई जिसमें छतरपुर शहर के मुजम्मिल खान ने एचडी लाइसेंस कोचिंग कोर्स में भाग लेकर लिखित और प्रैक्टिकल परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद उन्हें फुटबॉल का साइड इफेक्ट कोच बनाया गया। मुजम्मिल ने फुटबॉल खेल में अच्छा प्रदर्शन करते हुए हमेशा अपने शहर का नाम आगे बढ़ाया।
ये भी देखें – अम्बेडकर नगर : “गिट्टी फोड़ खेल” आज भी है सबके बचपन का पसंदीदा खेल
मुजम्मिल वर्तमान समय में बरकतुल्लाह वीवी भोपाल से मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन की पढ़ाई कर रहे हैं साथ में मध्य प्रदेश टीम के फुटबॉल रेफरी भी हैं। अभी प्रदेश में होने वाली ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिताओं में रेफरशिप करते हैं।
ये भी देखें – त्योहारों पर जुआं खेलने का ये कैसा रिवाज़?
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’