मुजफ्फरपुर जिला : गाँव रामपुर, बखरी बसती, अंसारी टोला के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। अंसारी टोला के वार्ड नंबर-3 में तकरीबन 800 लोग रहते हैं जिसमें 10 परिवार ऐसे हैं जो योजना से वंचित है।
ये भी देखें – बाँदा : दहेज़ उत्पीड़न के खिलाफ़ 2 साल से लड़ रही महिला
परिवारों ने कई बार वार्ड के मुखिया से आवास को लेकर बात की। उनका कहना है कि अभी जिले में पीएम आवास योजना बंद है और उन्हें नहीं पता कि योजना दोबारा कब शुरू होगी।
वार्ड के मुखिया प्रभात कुमार से खबर लहरिया ने बात की। उन्होंने बताया कि पीएम आवास का काम तीन साल से बंद है। लोगों के आवेदन भी आये हुए हैं। योजना दोबारा चालू होने पर इस पर काम होगा।
ये भी देखें – गाज़ीपुर : तरबूज़ की खेती के बारे में जानें
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’