शकुन्तला कुंज कॉलोनी, मुंडेरा निवासी पत्रकार लक्ष्मी नारायण उर्फ पप्पू की 23 अक्टूबर की रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र में चाकू से हत्या कर दी गई। परिवार का कहना है कि उस रात पप्पू जी ने आखिरी बार फोन पर कहा – “मुझे बहुत मारा गया है।” इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। अब घर में कमाने वाला कोई नहीं बचा। परिवार ने सरकार से नौकरी और सुरक्षा की मांग की है। वहीं, विधायक सिद्धार्थ और अपर आयुक्त डॉ. अजय पाल शर्मा ने कहा कि जांच जारी है और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी। इस घटना ने फिर से बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है — जब पत्रकार ही सुरक्षित नहीं, तो आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी?
ये भी देखें –
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’