हैदराबाद रेप केस के इस हत्या केस में एक नया मोड़ आ गया गया है. आज सुबह (6 दिसंबर ) चारो आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया गया है. हलाकि देश में ख़ुशी का माहोल है यहाँ तक की घटना स्थल पर लोग पुलिस कर्मियों पर फूल बरसा रहे हैं. पुलिस के अनुसार आज सुबह चारो आरोपियों को जाँच के लिए घटना स्थल पर लाया गया जहाँ से वो भागने की कोशिश कर रहे थे तो उन पर गोली चलाई गई.ये एनकाउंटर गाइडलाइन को फॉलो कर के ही किया गया है इसमें कोई अनियमितता नहीं की गई है.
हर कोई हैदराबाद रेप केस में अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है
वाराणसी के शेख मुहम्मद आसिफ ”ये बहुत अच्छा कर दिया गया है इनके लिए कोई अदालत और कोई पेसे की जरूरत नहीं है ऐसे दरिंदो के लिए इन्हे तुरंत बीच चौराहे पर मार देना चाहिए। अगर एनकाउंटर हुआ हो तो बहुत अच्छा है जिससे दुबारा ऐसा कोई कदम उठाने से पहले कई बार सोचेगा। एनकाउंटर करने से घटना कम होगी”
बंगाल की सरिता “हम लोगो की भारत की बेटी को न्याय मिला है. 15 दिनों से पूरा देश रो रहा था आज वो बेटी को इन्साफ मिला है उन चारों को पुलिस द्वारा मार गिराया है ”
हालांकि इस मुद्दे पर कुछ सवाल भी उठ रहे हैं अगर आरोपी पुलिस की कस्टडी में थे तो भागने की कोशिश कैसे कर सकता है.वहां पर पलिस बल के मौहजूदगी में कोई भागने की सोचेगा भी क्यों जब आरोपियों ने खुद गुनाह कबूल कर लिया था. बलात्कार के बाद हत्या जैसे संगीन जुर्म करने वाले को सजा मिलनी ही चाहिए। लेकिन जब हम इंसाफ की बात करते हैं तब इतने बड़े बड़े नेता और बाबा का अब तक कोई एनकाउंटर क्यों नहीं हुआ? इस मामले में आरोपी कमजोर और मुस्लिम थे इस लिए एनकाउंटर हो पाया ? क्या पुलिस ने दवाब में आकर इस वारदात को अंजाम दिया? इन सवालों के जवाब अगर आपके पास हो तो प्लीज़ मुझे बताए। क्योकि ये सवाल सुबह से ही मेरे जेहन में घूम रहा है मुझे बेचैन कर रहा है.