खबर लहरिया Blog भारी बारिश से थम गई भागती मुंबई की रफ़्तार

भारी बारिश से थम गई भागती मुंबई की रफ़्तार

मुंबई में हो रही भारी बारिश एक बार फिर लोगों के लिए मुश्किलों का कारण बन गई है। पिछले 24 घंटे से जारी बारिश के चलते शहर की रफ्तार थम गई है। शहर के कुछ निचले इलाको में पानी भर गया है। जिसके चलते लोगों को घरों से निकलने में काफी असुविधा हो रही है जिससे लोगों का जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन भी भारी बरसात जारी रहने की चेतावनी दी है। स्कूल भी बंद कर दिए गये हैं ।
बुधवार को 6 घंटे में हुई 206 मिमी बारिश ने लोकल सेवा को भी रोक दिया और लाखों लोग फंसे रह गए। बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े आठ बजे तक की बारिश में कोलाबा में 71.3 मिमी बारिश हुई जबकि सांताक्रूज में तिगुनी 217.3 मिमी बारिश हुई।

तेज बारिश के चलते मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। जिसका मतलब है कि तेज बारिश होने की आशंका है। जिसके चलते सभी स्कूल बंद कर दिए हैं। इसके साथ ही मुंबई पुलिस की ओर से भी ट्वीट कर कहा गया है, ‘मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगले दो दिन तक मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की आशंका है। कृपया पूरी तरह से चौकन्ना और सुरक्षित रहें। अगर किसी भी तरह की आपात स्थिति होने पर 100 नंबर पर डायल करें।

 

10 ट्रेनें कैंसल, 20 फ्लाइट रद्द; 280 उड़ानों में देरी हुई
मुंबई में बारिश की वजह से बुधवार को 20 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि 280 देरी से चल रही हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने भी कहा कि तेज बारिश की धार से कम दृश्यता की वजह से 15 विमानों को डायवर्ट किया गया। उड़ानों में करीब 45 मिनट की देरी हो रही है। रेलवे के मुताबिक, ट्रैक पर पानी भरने के कारण मुंबई से 10 ट्रेनें रद्द कर दी गईं। दूसरी ओर, लोकल ट्रेनों में देरी के कारण गुस्साए यात्रियों ने अंधेरी और सीएसटी स्टेशनों पर प्रदर्शन किया और ट्रेन रोककर विरोध जताया।