मुंबई में हो रही भारी बारिश एक बार फिर लोगों के लिए मुश्किलों का कारण बन गई है। पिछले 24 घंटे से जारी बारिश के चलते शहर की रफ्तार थम गई है। शहर के कुछ निचले इलाको में पानी भर गया है। जिसके चलते लोगों को घरों से निकलने में काफी असुविधा हो रही है जिससे लोगों का जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन भी भारी बरसात जारी रहने की चेतावनी दी है। स्कूल भी बंद कर दिए गये हैं ।
बुधवार को 6 घंटे में हुई 206 मिमी बारिश ने लोकल सेवा को भी रोक दिया और लाखों लोग फंसे रह गए। बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े आठ बजे तक की बारिश में कोलाबा में 71.3 मिमी बारिश हुई जबकि सांताक्रूज में तिगुनी 217.3 मिमी बारिश हुई।
भारी बारिश से मुंबई में जनजीवन अस्तव्यस्त ।
सड़क और रेलवे ट्रैक पर जल जमाव से आवागमन बाधित । बारिश के दिनों में मुंबई सहित देश के कई अन्य शहर प्रतिवर्ष इस तरह की मुसीबत को झेलने को विवश हैं । स्मार्ट शहरों से पहले जलजमाव से निजात दिलाने की व्यवस्था की जाये तो ज्यादा हितकर होगा । pic.twitter.com/nAYguFThfH— Jharkhand Working Journalists Union (@WorkingUnion) September 4, 2019
तेज बारिश के चलते मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। जिसका मतलब है कि तेज बारिश होने की आशंका है। जिसके चलते सभी स्कूल बंद कर दिए हैं। इसके साथ ही मुंबई पुलिस की ओर से भी ट्वीट कर कहा गया है, ‘मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगले दो दिन तक मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की आशंका है। कृपया पूरी तरह से चौकन्ना और सुरक्षित रहें। अगर किसी भी तरह की आपात स्थिति होने पर 100 नंबर पर डायल करें।
10 ट्रेनें कैंसल, 20 फ्लाइट रद्द; 280 उड़ानों में देरी हुई
मुंबई में बारिश की वजह से बुधवार को 20 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि 280 देरी से चल रही हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने भी कहा कि तेज बारिश की धार से कम दृश्यता की वजह से 15 विमानों को डायवर्ट किया गया। उड़ानों में करीब 45 मिनट की देरी हो रही है। रेलवे के मुताबिक, ट्रैक पर पानी भरने के कारण मुंबई से 10 ट्रेनें रद्द कर दी गईं। दूसरी ओर, लोकल ट्रेनों में देरी के कारण गुस्साए यात्रियों ने अंधेरी और सीएसटी स्टेशनों पर प्रदर्शन किया और ट्रेन रोककर विरोध जताया।
Weather Updates: भारी बारिश के कारण पटरी से उतरी मुंबई; कई ट्रेनें हुईं रद, मौसम विभाग का अलर्ट जारी#WeatherUpdate #MumbaiRain https://t.co/719KkjOTQI
— Dainik Jagran (@JagranNews) September 4, 2019