पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी का शव उनके बेटे उमर अंसारी को सौंप दिया जाएगा।
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के बाँदा से मुख्तार अंसारी की मौत के मामले पर मुख्तार अंसारी के वकील चंद्रजीत यादव ने बताया, ”डॉक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया चल रही है। डॉक्टरों का पैनल बना रहा है। जल्द ही (पोस्टमॉर्टम) शुरू होगा। कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराने हम यहां आए थे…”मुख्तार अंसारी की मौत की मजिस्ट्रियल जांच तीन सदस्यीय टीम करेगी। 2 डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा जिसकी वीडियोग्राफी की जाएगी।” इसकी जानकारी एएनआई ने सोशल मीडिया X पर दी।
#WATCH बांदा, उत्तर प्रदेश: मुख्तार अंसारी की मौत के मामले पर मुख्तार अंसारी के वकील चंद्रजीत यादव ने बताया, ”डॉक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया चल रही है। डॉक्टरों का पैनल बना रहा है। जल्द ही (पोस्टमॉर्टम) शुरू होगा। कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराने हम यहां आए थे…” pic.twitter.com/WbHA1u3sx8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2024
पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी का शव उनके बेटे उमर अंसारी को सौंप दिया जाएगा।
बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने भी मुख़्तार अंसारी की हुई मौत को दुःखद बताया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया X पर पोस्ट लिखा। उन्होंने कहा कि, “मुख़्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो लगातार आशंकायें व गंभीर आरोप लगाए गए हैं उनकी उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी, ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सकें। ऐसे में उनके परिवार का दुःखी होना स्वाभाविक। कुदरत उन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।”
समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा की “हर हाल में और हर स्थान पर किसी के जीवन की रक्षा करना सरकार का सबसे पहला दायित्व और कर्तव्य होता है। सरकारों पर निम्नलिखित हालातों में से किसी भी हालात में, किसी बंधक या क़ैदी की मृत्यु होना, न्यायिक प्रक्रिया से लोगों का विश्वास उठा देगा”।