मूसली एक प्रकार की जड़ीबूटी होती है, जिसका इस्तेमाल आयुर्वेदिक औषधियां बनाने में किया जाता है। इसका उपयोग खांसी, अस्थमा, बवासीर, पीलिया आदि के उपचार के लिए भी किया जाता है। पिछले कुछ सालों में भारत के कई क्षेत्रों में किसान मूसली की खेती कर अपनी आय बढ़ा रहे हैं। हाल ही में हम पहुंचे ललितपुर के गाँव अन्डेला जहाँ हमने देखा कि कई किसान मूसली की खेती कर रहे हैं। इन लोगों को मूसली की खेती से न ही काफी फायदा हो रहा है बल्कि अब आसपास के शहरों से भी लोग मूसली खरीदने इनके पास आ रहे हैं।
मूसली की फसल तैयार होने में 3-4 महीने लगते हैं, इन लोगों ने जून के महीने अपनी फसल लगाई थी और अब कुछ ही दिनों में इनकी यह फसल तैयार हो जाएगी तो आइये मिलते हैं मूसली की खेती कर रहे कुछ किसानों से और जानते हैं इसके बारे में।
ये भी देखें :
LIVE चित्रकूट: घरों में घुसा पानी, लगातार बारिश और बांध से आ रहा पानी, खेती बर्बाद