मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने आगामी भर्तियों को लेकर संभावित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में कुल दस अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं की संभावित तारीखें शामिल की गई हैं जिससे तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को आगे की योजना बनाने में मदद मिलेगी। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि इन सभी पदों से जुड़े संबंधित विभागों के भर्ती विज्ञापन जल्द ही जारी किए जाएंगे।
वहीं दूसरी ओर उन उम्मीदवारों में बेचैनी बनी हुई है जिन्होंने असिस्टेंट प्रोफेसर, डेंटल सर्जन, माइनिंग ऑफिसर और संस्कृति विभाग जैसे पदों की लिखित परीक्षाएं पहले ही पास कर ली हैं। ये अभ्यर्थी काफी समय से इंटरव्यू की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि आयोग जल्द ही इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा।
संभावित परीक्षा शेड्यूल – 2025 – 26
– राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2025 – हाईकोर्ट के आदेश के बाद आयोजित होगी
– असिस्टेंट प्रोफेसर (कंप्यूटर साइंस) परीक्षा 2026 – 4 जनवरी
– असिस्टेंट डायरेक्टर (टेक्निकल), डिप्टी डायरेक्टर व प्रिंसिपल परीक्षा – 22 फरवरी
– राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2026 – 22 मार्च
– राज्य सेवा व राज्य वन सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2026 – 26 अप्रैल
– असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा 2026 (फ़ेज़-1) – 12 जुलाई
– असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा 2026 (फ़ेज़-2) – 2 अगस्त
– असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा 2026 (फ़ेज़-3) – 30 अगस्त
– राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2026 – 7 से 12 सितंबर
– राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2026 – 27 सितंबर
मुख्य परीक्षा 2025 फिलहाल हाई कोर्ट के आदेश के बाद होगी जबकि 2026 की मुख्य परीक्षाएं सितंबर में प्रस्तावित हैं यह कैलेंडर अस्थायी है और इसमें बदलाव संभव है।
उच्च शिक्षा विभाग ने 2026 में सहायक प्रोफेसर की भर्ती प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से कराने की योजना बनाई है। ये परीक्षाएं जुलाई से शुरू होंगी और अगस्त के आख़िर तक अलग-अलग चरणों में पूरी की जाएंगी। वहीं तकनीकी शिक्षा विभाग ने सहायक निदेशक, उप निदेशक और द्वितीय श्रेणी के प्रधानाचार्य पदों की परीक्षाएं फरवरी 2025 में कराने का कार्यक्रम तय किया है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए राज्य सेवा, राज्य वन सेवा और राज्य इंजीनियरिंग सेवा की परीक्षाएं सबसे अहम मानी जाती हैं। इनमें से कुछ परीक्षाओं की तारीखें पहले ही घोषित हो चुकी हैं जबकि कुछ की तिथियां अस्थायी हैं और अंतिम फैसला आयोग की आधिकारिक सूचना के बाद ही होगा।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से संपूर्ण एमपीपीएससी कैलेंडर 2026 को पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड कर सकते हैं। भर्ती अधिसूचनाओं, परीक्षा कार्यक्रम और परिणामों से संबंधित नियमित अपडेट https://mppsc.mp.gov.in/ पर मिल जाएगा। कैलेंडर पीडीएफ़ देखने का सीधा लिंक यहां पर दिया गया है।
जब अस्थायी कार्यक्रम जारी होता है, तो उम्मीदवारों को अपनी पढ़ाई और तैयारी को व्यवस्थित करने में मदद मिलती है। साथ ही उन्हें अलग-अलग विभागों की आने वाली भर्ती परीक्षाओं की जानकारी भी मिल जाती है।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’
If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke
