एमपी में इस समय त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामंकन चल रहे हैं। आज 6 मई 2022 चुनाव में नामंकन की आखिरी तारीख है। छतरपुर जिले की बात करें तो सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक तकरीबन 52 उम्मीदवारों ने अपना नामंकन किया। हमने देखा कि कई महिलाएं ऐसी थी जो चुनाव में पहली बार खड़ी हो रही थीं जिनका मुद्दा गांव का विकास और महिलाओं के हितों में काम करना था।
ये भी देखें – MP Panchayat Election 2022 : 50% OBC आरक्षण के साथ होंगे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव
पुरुष उम्मीदवारों से भी यही सुनने को मिला कि वह अपने गाँवो का विकास करना चाहते हैं इस वजह से वह चुनाव में खड़े हो रहे हैं।
वहीं टीकमगढ़ जिले में भी कई लोग जिला पंचायत पद के लिए नामांकन करते हुए दिखे। हजूरी नगर की रहने वाली जो जनपद सदस्य के पद के लिए नामंकन भरने आई थी, कहा कि वह ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान करने का काम करेंगी।
ये भी देखें – एमपी नगरीय निकाय चुनाव 2022 : डीएम ने पत्रकारों के साथ की बैठक