मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले के वार्ड नंबर 7 की रहने वाली दीपशिखा दांगी का चयन सिविल जज के पद के लिए हुआ है और उन्होंने पूरे ज़िले का नाम रौशन किया है।
दीपशिखा दांगी का कहना है कि उनका चयन न्यायाधीश वर्ग 2 की परीक्षा में हुआ है, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ये परीक्षा तीन चरणों में होती है। उनकी कई सालों की कड़ी म्हणत के बाद वो पहले ही एटेम्पट में आज ये मुकाम हासिल कर पाई हैं।
ये भी देखें – चित्रकूट: दलित महिला का प्रधान से ब्लॉक प्रमुख का सफ़र
उनके घरवालों ने भी इस दौरान उनका पूरा सहयोग किया है और हर मोड़ पर उनकी सहायता की है। दीपशिखा बताती हैं कि उन्होंने किसी भी चीज़ को अपनी पढ़ाई के आड़े नहीं आने दिया।
दीपशिखा की इस उपलब्धि से उनके घरवाले भी काफी खुश हैं और गर्व से फूले नहीं समा रहे हैं।
ये भी देखें – महोबा: बहुरुपिया कला को जीवंत रूप दे रहे कलाकार
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें