एमपी विधानसभा चुनाव 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। लोग अपना-अपना भाग आजमाने के लिए चुनावी मैदान पर उतर आए हैं। कोई रथ यात्रा निकालता है, तो कोई आक्रोश यात्रा निकालता है लेकिन यहां का युवा वर्ग क्या सोचता है? उसके क्या मुद्दे हैं उन्हीं से जानते हैं। बहुत से युथ हैं जोकि पहली बार चुनावों में वोट करने जा रहे हैं। इसके अलावा 21 से 30 साल के युथ भी बड़ी संख्या में है। इसलिए यूथ को लुभाने को भाजपा हर संभव प्रयास ज़रूर करेगी। बेरोज़गार बैठा युथ पटवारी भर्ती से नाराज़ आक्रोश की आग में जल रहा है। अब देखते हैं कि इस विधानसभा चुनाव में यूथ किस तरह का जवाब देता है।
ये भी देखें – छतरपुर: ‘अगर बनेगा अस्पताल, तभी मिलेगा वोट’ | MP Elections 2023
मध्य प्रदेश का विधानसभा चुनाव होने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर पटवारी भर्ती घोटाले के आरोप लगा रहे यूथ में जमकर आक्रोश हैं। युवाओं का कहना है कि बीजेपी सरकार के कारनामे पटवारी भर्ती घोटाले ने खोल दिए हैं। पटवारी भर्ती परीक्षा के जिस केंद्र की बात हो रही है, उसके तार बीजेपी विधायक से जुड़े हैं क्योंकि पटवारी भर्ती परीक्षा में टॉप करने वाले 10 छात्रों में से 7 ग्वालियर के एनआरआई कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग कालेज से आए हैं, जिसके मालिक भिंड के विधायक संजीव कुशवाह बताये जा रहे हैं।
ये भी देखें – छतरपुर: भुखमरी से जूझ रहा परिवार, कहाँ है सरकार? | MP Elections 2023
इस सरकार में युवाओं को कुछ नहीं मिला। युवा एक से एक अच्छी डिग्री लिए बैठे हुए हैं। उन्होंने सपने देखे थे नौकरी के। मां-बाप ने किस मुसीबत से पढ़ाई लिखाई-करवाई थी। आज वह बेरोज़गार बैठे हुए हैं। जब नौकरी नहीं मिल रही तो कुछ तो पेट पालने के लिए धंधा करना पड़ेगा इसलिए अपना छोटा-मोटा धंधा ही कर रहे हैं।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’