एमपी पंचायत चुनाव 2022 : नमस्कार, मैं मीरा देवी, खबर लहरिया की प्रबन्ध सम्पादक, अपने शो राजनीति रस राय में आपका बहुत बहुत स्वागत करती हूं। इस बार मेरे साथ हैं मेरी सहकर्मी अलीमा तरन्नुम। अलीमा आपका भी बहुत बहुत स्वागत है। अलीमा छतरपुर से हमारी रिपोर्टर हैं। दोस्तों इस समय मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव चल रहे हैं तो क्यों न हम भी इस चुनाव की बातें इस शो में करें क्योंकि चुनाव की कवरेज लगातार हम कर रहे हैं।
पहली बात तो चुनाव आठ साल बाद हो रहे हैं जबकि पांच साल में होना चाहिए। इस देरी की चर्चा बहुत जोरों में है लेकिन इसका असर आम जनता पर बहुत पड़ा है। उनको सरपंच से सम्बंधित कामों के लिए चुनाव का लंबा इंतजार करना पड़ा है। लोगों में बहुत गुस्सा है। नेता जी, लोग सब समझते हैं कि कोरोना का असर सिर्फ छोटे चुनाव में ही नहीं पड़ता लेकिन बड़े चुनाव को क्यों नहीं रोका गया कोरोना की आड़ में।
ये भी देखें – MP Nagar Nikay Chunav 2022 : पानी व विकास की समस्या को दूर करने हेतु चुनाव बहिष्कार को भी तैयार लोग
पानी का मुद्दा इस चुनाव का मुख्य मुद्दा बन गया है। यहां तक कि लोगों ने चुनाव का बहिष्कार तक कर दिया है कि पानी नहीं तो वोट नहीं। आप कह सकते हैं कि क्या हम उनको कोई नई बात बता रहे हैं। बिल्कुल नहीं, अक्सर यह होता है लेकिन जरा सोचिए कि चुनाव बहिष्कार करने से कोई फायदा होता है लोगों को? अधिकारी आते हैं और समझा बुझा कर वोट डलवा लेते हैं और बस पांच साल के लिए फुर्सत। फिर कौन आता है यह देखने कि पानी मिला या नहीं।
पन्ना जिले का गांव जनकपुर से हमने कवरेज किया। वहां पर आज भी लोग सड़क पानी बिजली के लिए परेशान हैं। छतरपुर जिले का पेठा पुर गांव में पानी को लेकर लोगों की मुख्य मांगे हैं। जब तक पानी नहीं तब तक वोट नहीं। कवरेज में हमने यह भी पाया कि यूथ ने इस बार ठाना है कि वह चुनाव लड़ेंगे और पानी भी लाएंगे। आपको क्या लगता है कि ये यूथ पानी लाएगा? या चुनाव जीतने के बाद सरपंच और पंच उतना विकास काम कर पाएंगे जितना कि लेट चुनाव से विकास कार्य पिछड़ गया?
ये भी देखें – मध्यप्रदेश चुनाव 2022 : इस चुनाव लोगों को आवास की उम्मीद
ये हैं हमारे सवाल और विचार और इस मुद्दे पर आपके क्या विचार हैं कमेंट बॉक्स में लिख भेजिए। अगर आपको हमारी खबरें पसंद आती हैं और आप हमारा समर्थन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए थैंक्स बटन पर क्लिक कर हमारा और हमारी खबरों का सपोर्ट करें। साथ ही अगर आप हमारा एक्सक्लूसिव कंटेंट देखना चाहते हैं तो ज्वाइन बटन पर क्लिक कर हमारी कम्युनिटी के सदस्य बनें। अभी के लिए बस इतना ही। अगली बार फिर आऊंगी किसी नए मुद्दे और नए साथी के साथ तब तक के लिए नमस्कार!
ये भी देखें – छतरपुर : गांव वासियों ने पोस्टर लगाकर प्रत्याशी के खिलाफ किया बहिष्कार l एमपी चुनाव 2022
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’