मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गांव पेठापुर में 27 वर्षीय संतोष अहिरवार इस बार पंचायत चुनाव में सरपंच पद के लिए खड़े हुए हैं। संतोष गांव में विकास लाने के लिए तत्पर हैं और ग्रामीणों के कई तरह के मुद्दों पर चुनाव जीत के काम करना चाहते हैं।
ये भी देखें – MP Panchayat Election 2022 : जो विकास सालों से नहीं हुआ क्या चुनाव के बाद हो जाएगा?
उनका मुद्दा है कि गांव में पानी की बहुत ज्यादा समस्या है, वो सबसे पहले चुनाव जीतकर गांव में पानी की टंकी रखवाएंगे। इसके साथ ही जिन लोगों को अबतक आवास नहीं मिला है, उन्हें आवास दिलवाने की प्रक्रिया भी शुरू करेंगे।
संतोष महिलाओं, किशोरियों के लिए भी विकास कार्य करने के लिए तत्पर हैं। इसके साथ ही गाँव में साफ़-सफाई गंदगी जैसे मुद्दों पर भी वो काम करेंगे। संतोष इस बार पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं, और ग्रामीणों की तरफ से उन्हें काफी सपोर्ट भी मिल रहा है। अब वो चुनाव में जीत हासिल करते हैं या नहीं यह तो समय बताएगा।
ये भी देखें – टीकमगढ़ : 5 नहीं 8 साल बाद हो रहे सरपंच पद हेतु चुनाव
छतरपुर: युवा सरपंच प्रत्याशी संतोष गांव के विकास के लिए तत्पर
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’