मोटा अनाज गांव से शहर तक लेकिन बुन्देलखण्ड में किसानों ने बोना किया कम आज से बीस साल पहले बुन्देलखण्ड में मोटा अनाज के नाम से कहा जाने वाला अनाज हर घर में खाया जाता था और लोगों का मानना था ये अनाज बहुत ताकतवर होता है पांच अनाज सांवा कोदो ज्वार बाजरा काकून ये अनाज हर किसान अपने खेत में जरूर लगाते थे आज वो खाना किसान भी नहीं खा पा रहे जबकी इन मोटे अनाज को बड़ी-बड़ी कम्पनी अपने लोगो लगा कर पैकिंग करके बड़ी बड़ी शाप में बिकवा रही है और बहुत अच्छे दाम भी मिल रहे हैं किसान खुद इस बात को मानते हैं वो अनाज बहुत सी बिमारियों से बचाता था और बहुत ही फायदेमंद होता था फिर भी किसानों ने किन फसलों को बोना छोड़ दिया और रवि करीब की फसलों की तरफ ज्यादा महत्व देने लगे