मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि मानसून कोलकाता, पटना से होते हुए प्रयागराज के रस्ते यूपी में प्रवेश करेगा। इसके बाद यह कानपुर के रास्ते होते हुए देश की राजधानी दिल्ली तक पहुंच सकता है।
IMD Monsoon Update: लोग काफी समय से तेज़ गर्मी और लू का सामना कर रहे हैं। भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए अब हर किसी को अब मानसून का इंतज़ार है। मौसम विभाग का अनुमान है कि यूपी में 18 से 22 जून के आस-पास मानसून कभी भी दस्तक दे सकता है। ऐसे में लोगों को कुछ और समय तक हीटवेव का सामना करता रहना पड़ेगा।
केरल में मानसून 8 जून को आ चुका है और तब से वह लगातार आगे ही बढ़ रहा है। केरल से होते हुए मानसून पहले गोवा, फिर महाराष्ट्र पहुंच चुका है। इसके साथ ही केरल के अन्य हिस्सों कर्नाटक, बंगाल की खाड़ी व पूर्वोत्तर राज्यों में भी मानसून पहुंच चुका है।
ये भी देखें – Ragpickers : बच्चे स्कूल जाने की बजाय कबाड़ क्यों उठा रहे हैं?
इस जिले के रास्ते आएगा मानसून
रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार दक्षिणी-पश्चिमी मानसून सात दिन की देरी से केरल पहुंचा है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि मानसून कोलकाता, पटना से होते हुए प्रयागराज के रस्ते यूपी में प्रवेश करेगा। इसके बाद यह कानपुर के रास्ते होते हुए देश की राजधानी दिल्ली तक पहुंच सकता है।
अगर इस समय हम यूपी के तापमान की बात करें तो कई शहरों का तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बना हुआ है।
इस तारीख तक आ सकता है मानसून
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी यूपी में मानसून 18 से 20 व पश्चिमी यूपी में इसके 25 जून तक पहुंचने की संभावना है। वहीं दिल्ली-एनसीआर में इसके 28 से 30 तक पहुंचने की संभावना है।
इन शहरों में मौसम विभाग ने ज़ारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने यूपी के बागपत, बरेली, बदायूं के साथ ही आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, अमरोहा, दिल्ली से सटे गाजियाबाद, नोएडा के अलावा पश्चिम की ओर बुलंदशहर, मेरठ, हापुड़, सहारनपुर के साथ ही अलीगढ़, हाथरस, मुजफ्फरनगर और इसी तरह कानपुर देहात, प्रयागराज, वाराणसी में बारिश को लेकर अलर्ट ज़ारी किया है।
ये भी देखें – बुंदेलखंड: एक विवाह ऐसा भी! बैलगाड़ियों से आई बरात
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’