खबर लहरिया जासूस या जर्नलिस्ट पैसा बनी मौत का कारण या कुछ और थी? वजह देखिये जासूस या जनर्लिस्ट में

पैसा बनी मौत का कारण या कुछ और थी? वजह देखिये जासूस या जनर्लिस्ट में

नमस्कार दोस्तों मैं हूं सुनीता प्रजापति लेकर आई हूं अपना सो जासूस या जर्नलिस्ट। दोस्तो आपने बहुत सारे ऐसे केस देखे होंगे। जिसमे हत्या करना, मुकदमा लिखना और जेल भेजना होता है, पर क्या कभी ऐसा केस देखा या सुना है जिसमे पुलिस परिवार के ही ब्यक्ति को उठाकर थाना ले जाये और मारपीट गाली गलौज कर उसी को आरोपी बना दे, जी हाँ ऐसा ही केस लेकर आई हूं, आज मैं आपके साथ, इस पूरे वीडियो को देखने के लिए बने रहिये मेरे साथ जासूस या जर्नलिस्ट पर।

दोस्तों मामला महोबा जिला के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के मुढारी गाँव का है। यहां से बालाप्रसाद नाम का ब्यक्ति 9 फरवरी 2020 के गायब था, जिसकी सूचना परिवार वालो ने 12 नवंबर को कुलपहाड़ कोतवाली में दी थी। पर पुलिस की लापरवाही के कारण 6 महीने तक कोई सुराग नही लगा। अचानक से बालाप्रसाद के कपड़े सामान के साथ मे शरीर का कंकाल 11 जुलाई 2020 को खिरवाहा मौजे के बघराजन पहाड़िया के जंगल मे मिला। पुलिस परिवार के साथ मौके पर पहुँची और आगे की कार्यवाही में जुट गई।

मृतक बालादीन की पत्नी ऊषा ने कहा कि जब हम कोतवाली गए तो पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की। उल्टे मुझे कोतवाली पकड़ ले गई। मेरे साथ मारपीट की, गली गलौज की। पुलिस वाले मुझे आरोपी बना रहे थे, मेरे ऊपर शकं कर रहे थे कि हमने ही मरवाया है। पुलिस ने कोई खोजबीन नही की। 6 महीने बाद पुलिस ने फोन करके बुलाया जब हमारे ससुर कोतवाली गए तो पुलिस खिरवाहा लेकर गई, जहाँ पर हमारे पति के कपड़े मोबाइल, मोटरसाइकिल की चाबी जूता और शरीर का कंकाल मिला था।

पुलिस रिखवाहा के गिरजा नामक ब्यक्ति के घर मे खुदाई करवाई तो कुछ नही मिला, रामू नाम के घर मे खुदवाया तो वहां पर एक ब्यक्ति के खून से भरे कपड़े और शरीर की हड्डियां मिली थी। हालांकि पुलिस ने रामू और बृजेन्द्र नाम के दो लोगो को पकड़ जेल भेज दिया है। पर जिनके ऊपर हमें शकं है उनको पुलिस न पकड़ रही है और न ही कोई कार्यवाही कर रही है।

इस पूरे मामले को लेकर जब हमने दुबारा से गाँव जाकर लोगो से गोपनीय तरीके से बातचीत की तो पता चला की बलाप्रसाद गिरजा के साथ ईंट भट्ठे में मजदूरी का काम करने जाता था। इस साल वह बीमार हो गया था तो जल्दी वापस आ गया था। बलाप्रसाद ने गिरजा से अपनी मजदूरी मांग रहा था। पर गिरजा नही दे रहा था।

इसलिए बलाप्रसाद ने गांव के दबंग चुन्नू महाराज से कहा, चुन्नू महाराज ने गिरजा की जमीन गिरवी रखकर बलाप्रसाद को पैसे दे दिए। जिससे गिरजा नाराज हो गया। और वह बलाप्रसाद से बुराई मानने लगा। बलाप्रसाद गिरजा के गाँव रिखवाहा निमंत्रण में गया था। इसलिए उसको मौका मिल गया, और उसने प्लानिंग कर ली। बलाप्रसाद शराब का आदि भी था। इसी का उसने फायदा उठाया। पहले सब लोगो ने बलाप्रसाद को खूब शराब पिलाई और फिर उसको गायब कर हत्या कर दी।

किसी को पता न चले लाश भी छुपा दी। गिरजा के घर वाले के घरवाले कह रहे थे कि रात में किसी लड़की के साथ छेड़छाड़ की है इसलिए वह भाग गया है, लाश बदबू न दे इसलिए उसकी लाश पर परफ्यूम डालते रहे हैं। 6 महीने बाद जब पीड़ित हर रोज महोबा और उच्च अधिकारियों के पास जाने लगा तो पुलिस ने खोजबीन शुरू की। तब जाकर 6 महीने बाद 11 जुलाई को उनके घर के पास कंकाल मिला। कंकाल के पास बलाप्रसाद के कपड़े मोबाइल और सामान मिला था।

लोगो ने दबी जुमान में यह भी कहा कि उसकी हत्या कही और कि गई है, क्योंकि उसके शरीर का पूरा कंकाल नही मिला है। उसके कपड़े बिल्कुल नए थे। यह कंकाल एक दो दिन में ही यहाँ फेंका गया था। क्योंकि कंकाल के साथ जो सामान बरामद हुआ है वह एकदम नया था। उसमें कही भी खून के छीटे नही थे न ही गंदे थे। पर पुलिस पूरी तरह से खोजबीन नही कर रही है। अगर खोजबीन करें तो और भी अपराधी निकलेंगे, पर पुलिस ने अपनी खानापूर्ति के लिए दो लोगो को जेल भेज दिया है।

हालांकि कुलपहाड़ पुलिस ने धारा 302, और 201 के तहत मुकदमा लिख दो अपराधियो को जेल भेज दिया है। पर पीड़ित परिवार के अनुसार अभी मेन अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं।

आखिर पुलिस ने बलाप्रसाद की गुमशुदगी दर्ज करने के बाद क्यों तलास नही किया। 6 महीने बाद अचानक से बलाप्रसाद के नए कपड़े, नए जूते, मोबाइल और मोटरसाइकिल की चाबी वो भी कंकाल के पास, कही पुलिस के वर्दी का कोई खेल तो नही? क्योंकि जब शरीर का कंकाल मिला तो नए कपड़े कैसे मिल सकते है, उसमे भी धूल, या कपड़े फट जाते, या उड़ जाना चाहिए एक जगह कैसे? पुलिस के ऊपर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, पुलिस अपनी वर्दी बचाएं क्योंकि इसमें अगर दुबारा कोई उच्च स्तरीय जांच शुरू हुई तो कई दरोगा और इंचार्ज अपनी नौकरी से हाथ धो सकते है।

क्या शासन बलाप्रसाद की मौत की जांच किसी टीम के द्वारा कराएगी, या ऐसे ही निपटा दिया जाएगा ये सासन के ऊपर सवाल है? देखते है क्या होता है इस मामले में, अगर कोई अपडेट होगी तो हम आप तक जरुर पहुचायेंगे, अभी के लिए इतना ही, नमस्कार