मोमोज़ आपको आजकल हर गली में मिल जाएंगे। मोमोज़ के दुकानों की भरमार जिस तरह से बढ़ रही है उतनी तेज़ी से खाने वालों की संख्या भी, लेकिन यह किस तरह शरीर को नुकसान पहुंचा रहा है। लोगों को अब मोमोज़ की चटनी का स्वाद पता नहीं चल पा रहा है। आजकल की युवा पीढ़ी सिर्फ चटनी के चटकारे लेकर खा रही है लेकिन यही मैदा उन्हें किस तरह अंदर से नुकसान कर रहा यह उन्हें भी नहीं पता।
डॉक्टर आशीष कुमार सोनी ने बताया कि मोमोज सेहत को बहुत ही नुकसान पहुंचाता है क्योंकि वह मैदा का बना होता है। यह जल्दी से डाइजेस्ट नहीं हो पता है लेकिन आज का युवा इसी किसी के पीछे दीवाना बना हुआ है। यह लीवर कमजोर कर देता है। बच्चों को इससे खासकर दूर रखें। फास्ट फूड जितने भी हैं मोमोज हुआ ,चाऊमीन, बरगर और समोसा भी ज़्यादा आप नहीं खा सकते।
ये भी देखें – Angeetha: अंगीठे की सब्ज़ी के क्या हैं फ़ायदे
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’