वाराणसी जिले के गांवों में खेलों का महत्व बढ़ रहा है, जहां पारंपरिक खेलों के साथ आधुनिक खेलों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। बराई, उमरहा, परमानंदपुर, पहाड़पुर जैसे गांव खेलों के नाम से प्रसिद्ध हो रहे हैं। यहां के लोगों का मानना है कि खेल से शरीर का विकास होता है और पढ़ाई में कमजोर होने पर भी खेल में अपना करियर बनाया जा सकता है। कई बच्चे यहां से खेलों में आगे बढ़कर राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम कमा रहे हैं। कोच का कहना है कि सरकार को हर ग्राम पंचायत में खेल मैदान बनाने चाहिए, जिससे बच्चों को खेलने के लिए सुविधाजनक स्थान मिल सके।
ये भी देखें –
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’