मिताली राज, टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाडी बन गई हैं। 11 नवम्बर 2018 को ये रिकॉर्ड तोड़कर, उन्होंने भारतीय बल्लेबाज़ रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है।
आईसीसी महिला विश्व टी -20 सीरीज़ में भारत के लिए बल्लेबाजी करते हुए, रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक बनाकर उन्होंने इस औदे को हासिल किया है।
उनकी अर्धशतक की जीत ने न केवल एक रिकॉर्ड बनाया बल्कि टीम इंडिया को अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वियों को सात विकेट से हराने में भी मदद की है।
मिताली ने अब 37.20 के औसत से 84 मैचों में 2232 रन बनाए हैं। वहीँ रोहित ने, 118.43 के औसत से 87 मैचों में 2207 रन हासिल करे हैं।
मिताली सूची में कोहली से पहले ही आगे थी और रोहित और उनके बीच बहुत छोटा अंतर था।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 72 की पारी में 2012 रन बनाए हैं।
मिताली राज द्वारा पाए गए अन्य रिकॉर्ड
मितली राज को “भारतीय महिला क्रिकेट की तेंदुलकर” के रूप में सराहा जाता है क्योंकि वो सभी प्रारूपों में जैसे ओडीआई, टी-20 और टेस्ट मैचों में भारत की अग्रणी रन बनाने वाली खिलाडी रह चुकी हैं।
वह अर्जुन पुरस्कार विजेता के साथ-साथ पद्मश्री पुरस्कार विजेता भी हैं।
मिताली ओडीआई में, एक महिला क्रिकेटर द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड भी हासिल कर चुकी हैं। 51.17 के औसत पर वो 6550 रन बना चुकी हैं।
वह टी -20 में भारत की सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 43 मैचों में कुल 1,356 रन बनाये हैं।
उन्होंने भारतीय बल्लेबाज के रूप में सबसे अधिक अर्धशतक (13) भी बनाए हैं।
मिताली विश्वकप टूर्नामेंट 2017 के ओडीआई में 6000 से अधिक रन बनाकर दुनिया की सबसे पहली खिलाडी बन गई हैं।
मिताली ने 2005 में भारत को उसके पहले विश्व कप फाइनल में दाखिला दिलवाया और साथ ही में 2006 में इंग्लैंड में पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीतने का नेतृत्व भी किया।