74वीं मिस यूनिवर्स (Miss Universe 2025) का ख़िताब मेक्सिको की फातिमा बॉश (Fátima Bosch) ने जीता। इसकी घोषणा आज शुक्रवार 21 नवंबर को थाईलैंड के बैंकॉक में मिस यूनिवर्स 2025 के फिनाले में हुआ। इस प्रतियोगिता में भारत की मनिका विश्वकर्मा (Manika Vishwakarma) ने भी भाग लिया था जो 12 वें राउंड में बाहर हो गई थी।

74वीं मिस यूनिवर्स (Miss Universe 2025) बनी मेक्सिको की फातिमा बॉश की तस्वीर (फोटो साभार : सोशल मीडिया X अकाउंट El Heraldo de Méxic)
मिस यूनिवर्स (Miss Universe) प्रतियोगिता में दुनिया के अलग-अलग कोने से महिलाएं हर साल सौंदर्य, बुद्धिमत्ता और आत्मविश्वास के साथ मिस यूनिवर्स के मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करती है। मिस यूनिवर्स के रूप में अपनी एक नई पहचान बनती हैं। यह सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि उन महिलाओं के मंच होता है जो अपनी पहचान, अपने सपनों और अपनी आवाज़ के साथ दुनिया के सामने खड़ी होती हैं। भारत में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सुष्मिता सेन और लारा दत्ता जैसे नाम शामिल है जिन्होंने इतिहास बनाया। 2021 में हरनाज़ कौर संधू ने इस ख़िताब को जीता था लेकिन इस बार भी भारत मनिका विश्वकर्मा के बाहर हो जाने पर भारत यह ख़िताब अपने नाम नहीं कर पाया।
मेक्सिको की फातिमा बॉश बनी 74वीं मिस यूनिवर्स 2025
इस बार 74वीं मिस यूनिवर्स (Miss Universe 2025) का ख़िताब मेक्सिको की फातिमा बॉश ने जीता। इससे पहले 2024 में डेनमार्क की विक्टोरिया केजर थेलविग को पिछले साल 16 नवंबर, 2024 को ताज पहनाया गया था। वह यह खिताब जीतने वाली देश की पहली महिला हैं। अब केजर थेलविग ने मेक्सिको की फातिमा बॉश को यह ताजा पहनाया।
OUR MISS UNIVERSE 2025 FROM MEXICO 🇲🇽 #MissUniverse2025
— kanishk (@kaxishk) November 21, 2025
https://www.instagram.com/reel/DRThM7CkwkB/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
लाइव मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक फातिमा बॉश कैंसर से जूझ रहे बच्चों के लिए भी काम करती हैं और प्रवासी समुदायों और पर्यावरणीय मुद्दों के समर्थन में पहल करने के लिए कोराज़ोन माइग्रेंट और रूटा मोनार्का के साथ मिलकर काम करती हैं।
मिस यूनिवर्स 2025 के पांच फाइनलिस्ट की सूची
मिस यूनिवर्स 2025 में टॉप (शीर्ष) पांच प्रतियोगी ने जीत के लिए जगह बनाई थी। कोटे डी आइवर की ओलिविया येस, मैक्सिको की फातिमा बॉश, वेनेजुएला की स्टेफनी अबासाली, फिलीपींस की अहतिसा मनालो और थाईलैंड की प्रवीणर सिंह शमिल थीं।
भारत की मनिका विश्वकर्मा 12 वें राउंड में बाहर
74वीं मिस यूनिवर्स 2025 में भारत की मनिका विश्वकर्मा ने भी भाग लिया था। राजस्थान के गंगानगर की रहने वाली मनिका विभिन्न देशों की 100 से ज़्यादा प्रतिनिधियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही थीं लेकिन 12 वें राउंड में बाहर हो गई। वह वर्तमान में राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र में स्नातक की अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। मिस इंडिया मनिका विश्वकर्मा टॉप 30 में जगह बनाने वाली पहली प्रतियोगी थीं।
मनिका विश्वकर्मा को बचपन में था डिस्लेक्सिया
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार एक इंटरव्यू में फातिमा बोश फर्नांडीज ने बताया कि मनिका विश्वकर्मा का बचपन बहुत मुश्किल में गुजरा। इसकी वजह उन्होंने बचपन में हुई डिस्लेक्सिया और ADHD की बताया जिसकी वजह से उन्हें पढ़ने-लिखने में परेशानी होती थी। उन्हें पढ़ाई के लिए स्पेशल अटेंशन की जरूरत थी, लेकिन उन्हें स्कूल में परेशान किया जाता था।
आपको बता दें कि ADHD का पूरा नाम है Attention Deficit Hyperactivity Disorder यह दिमाग के विकास से जुड़ी एक स्थिति है जिसमें व्यक्ति को ध्यान लगाने, शांत बैठने, और काम को व्यवस्थित तरीके से करने में कठिनाई होती है। डिस्लेक्सिया एक ऐसी स्थिति है जिसमें व्यक्ति को पढ़ने, शब्द पहचानने, और स्पेलिंग लिखने में कठिनाई होती है।
मिस यूनिवर्स 2026 की मेजबानी
अगले साल मिस यूनिवर्स 2026 की मेजबानी प्यूर्टो रिको (Puerto Rico) करेगा। प्यूर्टो रिको कैरेबियन सागर में स्थित एक द्वीप है।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

