आधुनिक वैज्ञानिक और डिजिटलीकरण वाले युग में भी अन्धविश्वास अपनी गहरी जड़ जमाये हुए हैl ख़ासकर ग्रामीण इलाकों में स्थिति ज्यादा हैl अब इसे आस्था कहें या अन्धविश्वास टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ ब्लॉक के टीकमगढ़ छतरपुर रोड़ गांव झिनगुवां के पास बने कुएं के पानी से नहाने आये लोगों का कहना है कि इस कुएं के पानी से नहाने से बिमारियां दूर हो रही हैंl हम ऐसे अंध विस्वास की पोल खोलने के लिए वहां की सीन अपने कैमरे में कैद किये और लोगों से बात भी कीl यह दुख की बात है कि एक ऐसा देश, जहां विज्ञान इतना आगे बढ़ चुका है|
और अंतरिक्ष में सैटेलाइट तक भेजे जा रहे हैं, वहां अन्धविश्वास आज भी पनप रहा है, और यहाँ के विभाग ने भी आज तक इसकी जाँच नहीं कराई, विभाग को चाहिए की यहाँ के पानी की जाँच कराये ताकि चमत्कारी पानी है या अन्धविश्वास का अँधा कुआँ ये पता चल सकेl टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ ब्लॉक के टीकमगढ़ छतरपुर रोड़ गांव झिनगुवां के पास जगह का न ई बेर कहां जाता हैl यहां पर एक कुआं है बताया जा रहा है कि यहां पर लोग आते हैं और इसमें के पानी के नहाने से कई तरह के रोग खत्म हो जाते हैं|
जब हमने वहां पर जानकारी की तो तो वहां के पंडित गोकुल प्रसाद ने बताया है कि श्री श्री 108 श्री विंध्यवासिनी श्री 108 राजगौड़ बाबा नाम से जाना जाताl यह बेर कुआं तो राजा चंदेली के राज्य की है कई साल पुराना है और हमारे बुंदेलखंड में प्रसिद्ध हैl यहां पर आने से इस कुएं के पानी से नहाने से कई तरह के रोग खत्म हो जाते हैंl जैसे की दाद खाज खुजली चर्म रोग कुड़िया ऐसे कई लोग हैंl जो कि यहां पर नहाने से खत्म हो जाते हैं हां पर तीन बार आना पड़ता है फिर तो लोगों की मर्जी है चाहे जितनी बार आना हो यहां पर लगभग बुंदेलखंड की क्षेत्र के लोग आते हैं |
कई जिलों के लोग जैसे झांसी, ललितपुर, इंदौर उज्जैन , इलाहाबाद जब हमने वहांपर आने जाने वाले लोगों से बातचीत की थीl तो उन्होंने भी बताया है कि यहां पर आने से कई तरह की रोग ठीक हो जाती हैl नीरज और राकेश ने बताया है कि हम लोग यहां पर दो दो बार आ चुके हैं हां के कुए से नहाने से हम लोगों की दाद खुजली जैसे रोग खत्म को गईl क्योंकि हम लोगों ने इसके पहले बहुत सी दवा भी कराई हैl लेकिन कुछ भी आराम नहीं मिलता था लेकिन जब हमें पता चला कि वहां पर जाना लोगों ने बताया तो हम लोग यहां पर आए हैं और दो बार नहा गए जिससे हमारे शरीर में दाद खुजली जैसे रोग ठीक हो गए हैं |