आज अयोध्या और मिल्कीपुर, दोनों जगह उपचुनाव को लेकर मतदान किया जा रहा है।
मिल्कीपुर उपचुनाव 2025: बूथ नंबर – 328 कुचेरा क्षेत्र में वोट को लेकर घपला करने का मामला देखा गया है। खबर लहरिया की रिपोर्टर संगीता के अनुसार, इस बूथ से 2 महिलाओं द्वारा दो से तीन बार वोट डाला गया है। जब रिपोर्टर द्वारा इसे लेकर वहां मौजूद प्रशासन के लोगों से सवाल किया गया तो उनका कहना था कि वह इसमें कुछ नहीं कर सकतें। उनका ध्यान बस शांति व्यवस्था बनाये रखने पर है।
क्या चुनाव आयोग इसे लेकर कोई कार्यवाही करेगा?
रिपोर्ट के अनुसार, डीएम,एसडीएम और मजिस्ट्रेट भी इस दौरान स्थल पर पहुंचे।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’