अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ 5 फरवरी को चुनाव होंगे और नतीजे 8 फरवरी को जारी किये जाएंगे।
यूपी में अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव 5 फरवरी 2025 को होंगे। इसकी घोषणा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज मंगलवार 7 जनवरी 2025 को प्रेस कॉन्फ्रेंस में की। उन्होंने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के साथ मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की तारीखों की भी घोषणा की।
उत्तर प्रदेश में अयोध्या की मिल्कीपुर सीट सबसे चर्चित मानी जाती है। इस सीट पर काफी राजनीतिक सियायत और विवाद भी सामने आए। ऐसे तो यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को पहले ही उपचुनाव हो चुके हैं जिसके परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए गए। इस उपचुनाव में एक सीट पर उपचुनाव नहीं हुआ था वो सीट अयोध्या की मिल्कीपुर सीट रही। अब इस सीट पर भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ ही चुनाव होंगे और नतीजे 8 फरवरी को जारी होंगे।
ये भी पढ़ें – Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को और नतीजे 8 फरवरी
मिल्कीपुर सीट पर मुख्य उम्मीदवार?
जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के नेता अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मिल्कीपुर से उम्मीदवार के रूप में खड़ा किया गया है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अभी तक इस सीट पर उम्मीदवार का नाम नहीं बताया है।
मिल्कीपुर विधानसभा सीट मामला
2022 में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के विधायक अवधेश प्रसाद ने जीत हासिल की थी। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ को इसमें हार मिली थी। इसके लिए उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक अवधेश प्रसाद के नामांकन में विसंगतियां, दाखिल प्रक्रिया के दौरान गलत शपथ, दस्तावेजों को प्रमाणित करने वाले नोटरी की डेट एक्सपायरी थी, इसलिए उन्होंने कोर्ट में इसके सम्बन्ध में याचिका डाली थी।
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव क्यों?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूपी विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर सीट से अवधेश प्रसाद विधायक चुने गए थे। लोकसभा चुनाव होने पर समाजवादी पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया। लोकसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद की जीत हुई और वे सांसद हो गए। इसके बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था जिससे उनकी विधानसभा की सीट खली हो गई।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’