Chhatarpur News, Hindi News
छतरपुर जिले के अमानगंज मोहल्ले बाईपास रोड अंतर्गत 3 अप्रैल को एक फौजी के साथ उनके घर के सामने ही रहने वाले कुछ गुंडों ने मारपीट की उन लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि हमारी बेटी की शादी की वीडियो चल रही थी और कुछ लोग देख रहे थे और यह लोग ड्रिंक के ना करके वहां पर आ गए और कहने लगे इस वीडियो को बंद करो जब हमने कहा कि हमारे घर में चल रही है यह वीडियो क्यों बंद करें तो उन्होंने अपने घर में जाकर अंदर से ताला बंद कर और छत छत के ऊपर से पत्थर रोड गमले जी बगैरा बरसाना शुरू कर दिया
जिससे हमारे परिवार को गंभीर चोटें आई हैं हमारे हमारे परिवार के 5 लोग गंभीर रूप से घायल है जिन मैं से मेरे पिताजी को काफी गंभीर चोटें आई हैं उन पर जानलेवा हमला किया गया है हमने प्लेन सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने गए तो किसी भी पुलिस वालों ने मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी जब एसपी सर ने कहा तब उन्होंने हमारी रिपोर्ट लिखी हुई है यह कहां का न्याय है एक फौजी जो अपनी पूरी जिंदगी देश की सेवा करने में लगा देता है आज उस फॉर जी को जब इतनी गंभीर चोटें आई हैं तब वही सरकार उसकी कोई भी मदद नहीं कर रही है
हां हम बात कर रहे हैं एक फौजी की जिसको इतनी गंभीर चोटें आई हुई है पर हमारी सरकार आज भी आंख बंद करें सो रही है और जब उसे इस पुलिस प्रशासन की मदद की जरूरत है कि उन आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए पर हमारी पुलिस कोई भी कार्यवाही नहीं कर रही है